शिकायतों के बाद हटाए गए पूरनपुर के एएमओ राम कैलाश
लगातार मिल रही शिकायतों के बाद पूरनपुर के एएमओ (क्षेत्रीय विपणन अधिकारी) राम कैलाश सोनकर को हटा कर डिप्टी आरएमओ कार्यालय से संबद्ध कर दिया...

लगातार मिल रही शिकायतों के बाद पूरनपुर के एएमओ (क्षेत्रीय विपणन अधिकारी) राम कैलाश सोनकर को हटा कर डिप्टी आरएमओ कार्यालय से संबद्ध कर दिया है। उनके स्थान पर क्षेत्रीय विपणन अधिकारी लाल प्रताप सिंह को भेजा गया है।
पूरनपुर में धान खरीद को लेकर लगातार आ रही शिकायतों के बाद अधिकारी सजग थे। यही नहीं मॉनीटरिंग की जा रही है। बीते दिनों सांसद वरुण गांधी की अध्यक्षता वाली एक बैठक में भी पूरनपुर में किसानों को खरीद प्रक्रिया के दौरान आ रही परेशानियों की बातें सामने आई थी। तब निर्देश दिए गए थे कि किसानों को कोई परेशनी नहीं होनी चाहिए। इधर डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार ने पूरनपुर एएमओ को हटा कर उनके स्थान पर लाल प्रताप को भेजा है।
