कलीनगर और भैसासुर में घटिया नाला निर्माण से नाराजगी
Pilibhit News - कलीनगर में लोक निर्माण विभाग द्वारा मानकों के खिलाफ नाले का निर्माण किया जा रहा है। ग्रामीणों ने कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई न होने पर विरोध प्रदर्शन किया। ठेकेदार पर आरोप है कि वह...
पीडब्ल्यूडी से बन नाले में मानकों को ताक पर रखकर निर्माण कार्य हो रहा है। शिकायत के बावजूद ध्यान नहीं दिया। नाराज ग्रामीणों ने विरोध जताकर विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया है। कलीनगर में भी नाला निर्माण में मानकों को ताकपर रखकर कार्य होने के आरोप लगाए जा रहे हैं। मामले की शिकायत डीएम और मुख्यमंत्री से करने की बात कही गई है। कलीनगर में सकरिया तक करोड़ों की लागत से सड़क निर्माण किया जा रहा है। साइड में बनाए जा रहे नाले में ठेकेदार मानकों को ताक पर रखकर निर्माण कार्य करा रहे हैं। इससे लोगों में नाराजगी देखी जा रही है। कस्बे के जागरूक लोगों ने इसकी शिकायत जेई से की तो उन्होंने ध्यान नहीं दिया। इसके अलावा पूरनपुर
तहसील के गांव सिमरा ताल्लुके घुंघचाई के मजरा भैंसासुर मे भी लोक निर्माण विभाग की ओर से नाला का निर्माण कार्य हो रहा है। आरोप है ठेकेदार व जेई के सरंक्षण में नाले में पीला ईंट लगाई जा रही है। इसके अलावा अन्य मानकों की भी अनदेखी की जा रही है। कई बार ग्रामीणों ने विरोध किया लेकिन जिम्मेदारों ने ध्यान नहीं दिया। सोमवार नाराज ग्रामीणों ने गांव में विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है। मामले की शिकायत जिला अधिकारी और मुख्यमंत्री से करने की बात कही गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।