Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsProtests Erupt Against School Mergers Near Nepal Border
सीमांत क्षेत्र में गूंजे विद्यालय विलय करने के विरोध में सुर

सीमांत क्षेत्र में गूंजे विद्यालय विलय करने के विरोध में सुर

संक्षेप: Pilibhit News - विद्यालय विलय के खिलाफ अब नेपाल सीमा पर भी विरोध हो रहा है। ग्रामीण बाढ़ और कटान का हवाला देकर बच्चों को दूसरे गांव के स्कूल में भेजने के लिए तैयार नहीं हैं। शास्त्रीनगर प्राथमिक विद्यालय के ग्रामीणों...

Fri, 4 July 2025 04:51 PMNewswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीत
share Share
Follow Us on

विद्यालय विलय होने का विरोध अब नेपाल सीमा पर भी होने लगा है। यहां के ग्रामीण भी बाढ़ और कटान का हवाला देकर छात्रों को दूसरे गांव के स्कूल में भेजने को तैयार नहीं है। इसको लेकर ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए विरोध जताया है। जनपद में 50 बच्चों से कम नामांकन वाले प्राथमिक विद्यालयों को किसी दूसरे विद्यालयों में विलय किये जाने के शासनादेश के खिलाफ ग्रामीणों का विरोध तेज होता जा रहा है। अब यह विरोध नेपाल सीमा तक गूंजने लगा है। ग्राम पंचायत शास्त्रीनगर के प्राथमिक विद्यालय का किसी दूसरे विद्यालय में विलय होने की जानकारी पर ग्रामीणों ने बच्चों के साथ शास्त्रीनगर प्राथमिक विद्यालय परिसर में एकत्र होकर विरोध प्रदर्शन किया।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

इस फैसले को लेकर ग्रामीणों में काफी नाराजगी है।