पर्यटन के लिए चूका में टेंट सिटी का प्रस्ताव
गन्ना राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार ने मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह से मुलाकात कर जिले के लिए कई विकास संबंधी प्रस्ताव बना कर सौंपे। इसमें पर्यटन को...
गन्ना राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार ने मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह से मुलाकात कर जिले के लिए कई विकास संबंधी प्रस्ताव बना कर सौंपे। इसमें पर्यटन को बढ़ावा देने और सैलानियों को राहत देने के लिए चूका में एक टेंट सिटी के प्रस्ताव पर जोर दिया गया है। साथ ही रोडवेज बस अड्डे के लिए जमीन दिलाने का आग्रह किया गया है।
लखनऊ में राज्यमंत्री गंगवार ने मुख्य सचिव को सौंपे पत्र में कहा कि पीलीभीत की कलीनगर तहसील में हरे भरे जंगल के बीच चूका रमणीक स्थल है। यहां राज्यपाल व मुख्यमंत्री समेत कई विशिष्ट जन आ चुके हैं। सैलानियों की भी संख्या निरंतर रहने से यहां रहने रुकने को लेकर दिक्कतें होती हैं। ऐसे में पर्यटन की दृष्टि से इस स्थान को विकसित किया जाना चाहिए। देश में पर्यटन के लिए अहम स्थान बना चुके पीटीआर में टेंट सिटी बनाए जाने की जरूरत है। जहानाबाद के कुकरीखेड़ा में शिव मन्दिर के जीर्णोद्धार के लिए पर्यटन विभाग को निर्देशित किए जाने का भी सुझाव दिया। यही नहीं रोडवेज के लिए जमीन उपलब्ध कराये जाने के लिए विमर्श किया गया। राज्यमंत्री गंगवार ने अमरिया तहसील भवन बनाने के लिए धन आवंटन व अन्य जरूरी प्रक्रिया पूरी कराने के लिए प्रस्ताव बना कर दिया है। साथ ही कहा कि सिंचाई विभाग के वर्तमान भवन में कार्यरत तहसील भवन के पुराने भवन की स्थिति को यथावत रखा जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।