महिला की मौत के बाद बंद कराया प्राइवेट अस्पताल
Pilibhit News - महिला की ऑपरेशन के बाद मौत के मामले में सीएमओ के निर्देश पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने अस्पताल को बंद कर दिया है। माधोटांडा स्थित माही हॉस्पिटल में यह घटना हुई थी। अस्पताल संचालक को दो दिन में सभी...

निजी अस्पताल में ऑपरेशन के बाद महिला की मौत के मामले में सीएमओ के निर्देश पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी पूरनपुर ने अस्पताल का शटर डालकर नोटिस चस्पा किया है। संचालक को दो दिन में अभिलेख पेश करने के निर्देश दिए गए। माधोटांडा स्थित निजी अस्पताल माही हॉस्पिटल में गत दिवस ऑपरेशन के बाद महिला की मौत हो गई थी। हालांकि इस मामले में संचालक की ओर से परिजनों को संतुष्ट करते हुए शव उसके घर भेज दिया गया था। इसमे परिजनों की ओर से भी कोई शिकायत नहीं की गई। लेकिन अस्पताल में मौजूद संसाधनों व किसी प्रशिक्षित चिकित्सा द्वारा ऑपरेशन न करने किसी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आलोक कुमार से शिकायत की गई थी। इसका संज्ञान लेते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने पूरनपुर के एमओआईसी डॉ मनीष शर्मा को जांच कर कार्यवाही के निर्देश दिए थे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देश के बाद बुधवार की सुबह प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने अस्पताल पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की। इसके बाद उन्होंने अस्पताल का शटर डाउन करते हुए अस्पताल को बंद कर दिया। साथ ही वहां पर नोटिस भी चस्पा कर दिया। नोटिस के माध्यम से कहा गया है कि अस्पताल संचालन से संबंधित सभी पत्रावली व अभिलेख दो दिन के अंदर प्रस्तुत करें। अभिलेख न पेश करने की स्थिति में आगे की कार्रवाई की जाएगी। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ महेश शर्मा ने बताया कि सीएमओ के निर्देश पर उक्त कार्रवाई की गई है। यदि दो दिन के अंदर अस्पताल संचालक की ओर से कोई वैध प्रपत्र पेश नहीं किए जाते हैं तो आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। फिलहाल शटर डाउन करके अस्पताल को बंद कर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।