Private Hospital Shut Down After Patient s Death Post-Surgery CMO Takes Action महिला की मौत के बाद बंद कराया प्राइवेट अस्पताल, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsPrivate Hospital Shut Down After Patient s Death Post-Surgery CMO Takes Action

महिला की मौत के बाद बंद कराया प्राइवेट अस्पताल

Pilibhit News - महिला की ऑपरेशन के बाद मौत के मामले में सीएमओ के निर्देश पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने अस्पताल को बंद कर दिया है। माधोटांडा स्थित माही हॉस्पिटल में यह घटना हुई थी। अस्पताल संचालक को दो दिन में सभी...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतThu, 26 Dec 2024 01:22 AM
share Share
Follow Us on
महिला की मौत के बाद बंद कराया प्राइवेट अस्पताल

निजी अस्पताल में ऑपरेशन के बाद महिला की मौत के मामले में सीएमओ के निर्देश पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी पूरनपुर ने अस्पताल का शटर डालकर नोटिस चस्पा किया है। संचालक को दो दिन में अभिलेख पेश करने के निर्देश दिए गए। माधोटांडा स्थित निजी अस्पताल माही हॉस्पिटल में गत दिवस ऑपरेशन के बाद महिला की मौत हो गई थी। हालांकि इस मामले में संचालक की ओर से परिजनों को संतुष्ट करते हुए शव उसके घर भेज दिया गया था। इसमे परिजनों की ओर से भी कोई शिकायत नहीं की गई। लेकिन अस्पताल में मौजूद संसाधनों व किसी प्रशिक्षित चिकित्सा द्वारा ऑपरेशन न करने किसी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आलोक कुमार से शिकायत की गई थी। इसका संज्ञान लेते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने पूरनपुर के एमओआईसी डॉ मनीष शर्मा को जांच कर कार्यवाही के निर्देश दिए थे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देश के बाद बुधवार की सुबह प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने अस्पताल पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की। इसके बाद उन्होंने अस्पताल का शटर डाउन करते हुए अस्पताल को बंद कर दिया। साथ ही वहां पर नोटिस भी चस्पा कर दिया। नोटिस के माध्यम से कहा गया है कि अस्पताल संचालन से संबंधित सभी पत्रावली व अभिलेख दो दिन के अंदर प्रस्तुत करें। अभिलेख न पेश करने की स्थिति में आगे की कार्रवाई की जाएगी। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ महेश शर्मा ने बताया कि सीएमओ के निर्देश पर उक्त कार्रवाई की गई है। यदि दो दिन के अंदर अस्पताल संचालक की ओर से कोई वैध प्रपत्र पेश नहीं किए जाते हैं तो आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। फिलहाल शटर डाउन करके अस्पताल को बंद कर दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।