टाइगर रिजर्व आने वाले सैलानियों का सैंपल कराने की तैयारी
प्रदेश में ओमीक्रोन के बढ रहे मामलों को लेकर जिले में अधिक से अधिक सैंपल कराने की योजना बनाई गई है। इसी के तहत नए साल का जश्न मनाने के लिए आने वाले...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,पीलीभीतMon, 27 Dec 2021 02:00 PM
ऐप पर पढ़ें
प्रदेश में ओमीक्रोन के बढ रहे मामलों को लेकर जिले में अधिक से अधिक सैंपल कराने की योजना बनाई गई है। इसी के तहत नए साल का जश्न मनाने के लिए आने वाले सैलानियों पर भी अधिकारियों की नजर है। इसके लिए मुस्तफाबाद में ही सैलानियों का सैंपल कराने की तैयारी की गई है। सीएमओ डा आलोक कुमार ने बताया जंगल भ्रमण करने के लिए गैर जनपदो और राज्यों से लोग आते है। ऐसे में संक्रमण की आशंका भी रहती है। बचाव के लिए सैंपल कराया जाएगा। वनाधिकारियों से पत्राचार किया जा रहा है। माधोटांडा प्रभारी को भी निर्देश जारी किए जा रहे है।
