Power Outages Disrupt City Due to CT Damage and Faults at Nakta Dhana Substation नकटादाना उपकेंद्र की सीटी डैमेज होने के कारण गुल रही बिजली, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsPower Outages Disrupt City Due to CT Damage and Faults at Nakta Dhana Substation

नकटादाना उपकेंद्र की सीटी डैमेज होने के कारण गुल रही बिजली

Pilibhit News - नकटादाना विद्युत उपकेंद्र पर सीटी डैमेज होने के कारण रविवार को शहर में बिजली की व्यवस्था गड़बड़ाई। कई मोहल्लों में बिजली गुल रही, जिससे लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। बिजलीकर्मियों ने फॉल्ट को...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतMon, 30 Dec 2024 01:52 AM
share Share
Follow Us on
नकटादाना उपकेंद्र की सीटी डैमेज होने के कारण गुल रही बिजली

नकटादाना विद्युत उपकेंद्र पर सीटी डैमेज हो जाने के कारण रविवार को शहर की बिजली व्यवस्था गड़बड़ाई रही। इसके अलावा अन्य फॉल्ट होने के कारण भी कई स्थानों पर बिजली गुल रही। बिजलीकर्मियों ने सूचना मिलने पर पहुंचकर फॉल्ट दुरस्त कराया। बिजली न होने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। शहर के नकटा दाना उपकेंद्र पर रविवार दोपहर सीटी डैमेज हो गई। जिस कारण नकटादाना उपकेंद्र से जुड़े बेलो वाला चौराहा,कमल्ले चौराहा,साहूकारा,डोरीलाल समेत एक दर्जन मोहल्लों की बिजली गुल हो गई। जानकारी होने पर उपकेंद्र पर तैनात स्टाफ ने सीटी को दुरस्त किया। जिसके बाद सप्लाई सुचारू हो सकी। इसके अलावा मोहल्ला साहूकारा में छोटी मार्केट वाला फेस न आने के कारण बिजली गुल हो गई। जानकारी पर पहुंची टीम ने फेस सही किया। लाइट दुरस्त होने के एक घंटे बाद दोबारा चली गई। जिसके बाद बिजलीकर्मी दोबारा पहुंचे और लाइट ठीक की। इसके अलावा मोहल्ला सुनगढ़ी में दिन भर बिजली ने आंख मिचौली खेली। मोहल्ला देशनगर में रविवार सुबह ही बिजली गुल हो गई। उपभोक्ताओं ने बिजलीकर्मियों से जानकारी की तो पता चला कि एक पोल क्षतिग्रस्त हो गया है। जिसकी बैल्डिंग की जा रही है। बैल्डिंग होने के बाद लगभग दो घंटे बाद बिजली सप्लाई सुचारू हुई। पैनल की सफाई होने के कारण मद्दे की पुलिया पर दो घंटे तक बिजली कटौती रही। इसके अलावा मोहल्ला नई बस्ती,डिग्री कॉलेज चौराहा आदि क्षेत्रों में रविवार को दो से तीन घंटे की कटौती की गई। जेई जहांगीर आलम ने बताया कि छोटे मोटे फॉल्ट होने के कारण कुछ समय के लिए सप्लाई बाधित रही थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।