पौन घंटा अंधेरे में रही सीएचसी
Pilibhit News - पूरनपुर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बिजली न आने से इमरजेंसी और प्रसूताओं के वार्ड में अंधेरा छाया रहा। इससे मरीजों और तीमारदारों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। करीब पौन घंटे तक बिजली न आने के...

पूरनपुर। बिजली न आने से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इमरजेंसी और प्रसूताओं के वार्ड में अंधेरा छाया रहा। यही नहीं स्वास्थ्य परीक्षण को आए विभिन्न मामलों के आरोपियों का मेडिकल भी नहीं हो सका।ऐसे में उनको मुख्यालय के लिए रेफर किया गया।ऐसे में मरीजों के साथ ही उनके तीमारदारों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में व्यवस्थाओं को लेकर रोजाना ने मामले देखने को दिखाई पड़ते हैं।इधर बीते तीन दिनों से दोपहर में बिजली न होने से आपातकालीन वार्ड के साथ ही प्रसूताओं के वार्ड में भी अंधेरे रहता है।इसको लेकर तमाम दावों के बाद भी कोई सुधार नहीं हो पा रहा है।ऐसा
ही मामला मंगलवार की दोपहर में भी देखा गया।यहां पर करीब पौन घंटे तक बिजली सप्लाई नहीं आई थी।ऐसे में गर्भवती महिलाएं और प्रसूता अंधेरे में रही। नवजात और महिलाओं को गर्मी से बचने के लिए हाथ से पंखा करती हुए तीमारदार दिखाई दिए। वही आपातकालीन कक्ष में भर्ती मरीज परेशान दिखाई दिए।सबसे अहम बात यह रही की इस दौरान अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार किए गए आरोपियों को स्वास्थ्य परीक्षण के लिए अस्पताल लाया गया।बिजली न होने से सिस्टम भी बंद पड़ा रहा।ऐसी दशा में करीब पौन घंटा इंतजार करने के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से आरोपियों को जिला मुख्यालय परीक्षण के लिए भेजा गया।इन अवस्थाओं को लेकर भी जिम्मेदार बेपरवाह बने रहे।बताया जाता है कि बिजली सप्लाई चालू करने के लिए अस्पताल में टेक्नीशियन को फोन किया गया तो उसका मोबाइल बंद था। इस दशा में अस्पताल के लोग उसकी तलाश करने के लिए महिला अस्पताल पहुंच गए।जहां पर उसकी मौजूदगी को देखकर लोग साथ लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे।इसके बाद अस्पताल में विद्युतापूर्ति सुचारू रूप से जनरेटर चलाने के बाद शुरू हो सकी। बताया जाता है कि यहां पर मात्र एक ही मैकेनिक है और उसके पास दोनों अस्पतालों की जिम्मेदारी है। दोनों अस्पतालों के बीच की दूरी भी खासी है। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मनीष राज शर्मा ने बताया कि कुछ फाल्ट हो गया था। जिस कारण सप्लाई चालू नहीं हो पाई थी। जानकारी होने पर उसे दुरुस्त कर दिया गया।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




