ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश पीलीभीतगणतंत्र दिवस पर भी बिजली कटौती ने उपभोक्ताओं को छकाया

गणतंत्र दिवस पर भी बिजली कटौती ने उपभोक्ताओं को छकाया

गणतंत्र दिवस के दिन भी शहवासियों को बिजली कटौती ने खूब छकाया। सुबह से शुरू हुआ बिजली का आना-जाना देर रात तक जारी...

गणतंत्र दिवस पर भी बिजली कटौती ने उपभोक्ताओं को छकाया
हिन्दुस्तान टीम,पीलीभीतFri, 27 Jan 2023 06:10 PM
ऐप पर पढ़ें

गणतंत्र दिवस के दिन भी शहवासियों को बिजली कटौती ने खूब छकाया। सुबह से शुरू हुआ बिजली का आना-जाना देर रात तक जारी रहा। यही हाल शुक्रवार को भी बिजली कटौती का रहा। सर्दी के मौसम में हो रही बेतहाशा बिजली कटौती ने आम जनजीवन प्रभावित कर रखा है।

गुरूवार को शहर के एकतानगर कॉलोनी, शेर मोहम्मद, नकटादाना चौराहा, टाउन नंबर दो से जुड़े इलाके समेत आधे शहर में सुबह से ही बिजली की आंखमिचौली चालू हो गई। सुबह पांच बजे से शुरू हुई कटौती के बाद इन इलाकों में बिजली दो घंटे बाद आ गई। बाद में बिजली कई बार काटी गई। जानकारी करने पर पता चला कि टाउन नंबर दो का तार टूटने के कारण बिजली की सप्लाई बाधित हुई है। गणतंत्र दिवस और बसंतपंचमी पर भी बिजली कटौती होने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। घरेलू कामकाज भी प्रभावित हुए। शुक्रवार सुबह तिरूपति गोल्डन पार्क समेत कई मोहल्लों की बिजली गुल हो गई। लोगों ने विद्युत विभाग को सूचना दी तो बिजली विभाग की टीम ने जाकर देखा तो पता चला कि 11 केवी का तार टूटने के कारण लाइट नहीं आ रही है। टीम ने तार जोड़कर विद्युत सप्लाई चालू करवाई। इसके बाद खकरा,नखाशा आदि इलाकों की बिजली चली गई। खकरा के समीप इंसुलेटर फुंक जाने के कारण बिजली सप्लाई बाधित हुई। यहां पहुंची बिजली विभाग की टीम ने इंसुलेटर बदला,तब जाकर बिजली सप्लाई चालू हुई। जेई जहांगीर आलम ने बताया कि बार बार फॉल्ट हो जाने के कारण सप्लाई बाधित हुई है। सूचना मिलते ही स्टाफ को भेजकर समस्या दूर कराई गई।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें