चिकित्सकों की भर्ती प्रक्रिया के लिए सिफारिशों का खेल, टेंशन में अधिकारी
Pilibhit News - - कुछ दिन पहले ही सीएमओ की ओर से जारी की गई थी भर्ती की सूचनाचिकित्सकों की भर्ती प्रक्रिया के लिए सिफारिशों का खेल, टेंशन में अधिकारीचिकित्सकों की भर्
सीएमओ के अधीन अस्पतालों के लिए चिकित्सकों की निकाली गई भर्तियां अधिकारियों के लिए टेंशन बन गई है। प्रत्येक पद पर अब राजनीतिक पैतरेबाजी कराई जाने लगी है। इसको लेकर सिफारिशों का दौर भी शुरु हो गया है। हांलाकि अभी आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। ऐसे में जहां अधिकारी टेंशन में हैं तो उच्च योग्यता रखने वालों में अभी से निराशा होने लगी है। इस माह के शुरुआत में सीएमओ की ओर से चिकित्सकों के अलावा अन्य पदों पर भर्ती के लिए सूचना प्रकाशित हुई थी। सूचना प्रकाशित होने के बाद आवेदकों ने अपने-अपने योग्यता के अनुसार आवेदन भी कर दिए हैं। अंतिम तिथि 31 दिसंबर तय की गई है। इसके बाद चयन समिति की ओर से आगे की कार्रवाई होनी है। आवेदन होने के बाद अब रिक्त चिकित्सकों के पदों पर अब जिले में राजनीतिक सिफारिशों का दौर शुरू हो गया है। भर्ती करने के लिए सीएमओ के पास कई लोगों के रोजाना फोन आ रहे हैं। दिग्गजों के खास बताकर भर्ती करने की पैरवी कर रहे हैं। ऐसे में अधिकारी टेंशन में आ गए हैं। वहीं पद के लिए उच्च योग्यता रखने वालों के सामने इन सिफारिशों के चलते कहीं कहीं मायूसी बढ़ने लगी है। सीएमओ डॉ. आलोक कुमार ने बताया कि आवेदन प्रक्रिया अभी चल रही है। इसके लिए डीएम की अध्यक्षता में साक्षात्कार होगा। इसके बाद ही तैनाती हो सकेगी। सिफारिशी फोन भी आ रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।