ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश पीलीभीतलूटपाट की घटना को प्रेम प्रसंग से जोड़कर देख रही पुलिस

लूटपाट की घटना को प्रेम प्रसंग से जोड़कर देख रही पुलिस

क्षेत्र के गांव पुरैना ता. महाराजपुर के रहने वाला विनय कुमार मंडल सीएसपी केंद्र चलाता है। गुरुवार को पूरनपुर की स्टेट बैंक शाखा में काम निपटाने के बाद युवक घर जा रहा था। रास्ते में मझारा के पास...

लूटपाट की घटना को प्रेम प्रसंग से जोड़कर देख रही पुलिस
हिन्दुस्तान टीम,पीलीभीतSat, 26 Aug 2017 01:44 AM
ऐप पर पढ़ें

क्षेत्र के गांव पुरैना ता. महाराजपुर के रहने वाला विनय कुमार मंडल सीएसपी केंद्र चलाता है। गुरुवार को पूरनपुर की स्टेट बैंक शाखा में काम निपटाने के बाद युवक घर जा रहा था। रास्ते में मझारा के पास बीरखेड़ा के एक युवक पर केंद्र स्वामी ने लिफ्ट मांगकर पिटाई कर मोबाइक, नकदी आदि लूटने का आरोप लगाया था जिससे सनसनी फैल गई थी। सूचना पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल के दौरान युवक की बाइक बरामद कर ली थी। कार्रवाई के लिए पुलिस को तहरीर भी दी गई जिसपर लूटपाट में नामजद किए गए युवक को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मामले की गुत्थी कुछ और ही निकली। पुलिस प्रथम दृष्टया इस वारदात को प्रेम प्रसंग से जोड़कर देख रही है। रमनगरा चौकी इंचार्ज पृथ्वीराज सिंह चौहान ने बताया कि पूछताछ में अनिल ने बताया उन दोनों ने एक लड़की को बुलाया था। लड़की तो नहीं आई लेकिन इससे पहले उनमें विवाद हो गया। अनिल ने विनय मंडल को पीट दिया जिससे वह बाइक लेकर भागने लगा। कुछ दूर पर वह बाइक छोड़कर चला गया और उसने लूट की सूचना दे दी। उन्होंने बताया कि उसके पास से 2.30 लाख रुपए, लैपटाप आदि सभी सामान सुरक्षित मिला है। अगर अनिल लूटपाट करता तो वह सबसे पहले रुपए लेकर जाता लेकिन ऐसा नहीं है। किसी महिला या लड़की के प्रेम प्रसंग को लेकर विवाद के बाद इस तरह की घटना को दर्शाया गया है। उधर विनय मंडल कार्रवाई न होने पर बड़ी संख्या में लोगों को साथ लेकर एसपी से भी मिला। जिसमें उसने करीब 70 हजार रुपए लूटपाट करने का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें