पुलिस लाइन में देर रात जन्मे कन्हाई,बृज के कलाकारों ने गाई बधाई
पुलिस लाइन पीलीभीत में धूमधाम से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया गया। बृज के कलाकारों ने बधाई गाकर कन्हैया के आने की खुशी जाहिर की। फूलों की होली आकर्षण का केंद्र रही। सांस्कृतिक कार्यक्रमों और...
पुलिस लाइन पीलीभीत में धूमधाम से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया गया। इस दौरान बृज के कलाकारों ने बधाई गाकर कन्हैया के आने की खुशी जाहिर की। फूलों की होली आकर्षण का केंद्र रही। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर रिजर्व पुलिस लाइन में हर वर्ष की भांति श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। राज्यमंत्री संजय गंगवार,डभ्एम संजय कुमार सिंह,एसपी अविनाश पाण्डेय ने पुलिस लाइन परिसर में स्थित मन्दिर में पहुंचकर श्रीकृष्ण भगवान की पूजा अर्चना कर जन्माष्टमी के भव्य कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मंदिर परिसर में भगवान श्री कृष्ण से सम्बन्धित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। प्रतिभाग करने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर एएसनी विक्रम दहिया, डीएफओ मनीष सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह, विधायक पूरनपुर बाबूराम पासवान, नगर पालिका अध्यक्ष आस्था अग्रवाल,सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी समेत कई लोग मौजूद रहे। मथुरा से आए कलाकारों द्वारा खेली गई फूलों की होली आकर्षण का केंद्र रही। इसके अलावा राधा कृष्ण के स्वरूपों ने नृत्य पेश कर समां बांधा। रात 12 बजे पूजा अर्चना के बाद भगवान कृष्ण का जन्म हुआ। इसके बाद प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।