Police Arrest Two Accused in Farmer s Attempted Murder Case in Bisalpur हत्या के प्रयास के दो आरोपियों को भेजा जेल, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsPolice Arrest Two Accused in Farmer s Attempted Murder Case in Bisalpur

हत्या के प्रयास के दो आरोपियों को भेजा जेल

Pilibhit News - बीसलपुर में एक किसान पर जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि दबंगों ने किसान पर गवाही बदलने का दबाव बनाया और इनकार करने पर उसे धारदार हथियारों और लाठियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSat, 27 Sep 2025 03:55 AM
share Share
Follow Us on
हत्या के प्रयास के दो आरोपियों को भेजा जेल

खेत पर बैठे किसान पर जानलेवा हमला के मुकदमे के नामजद आरोपियों में से दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। बीसलपुर के गांव परासी रामकिशन निवासी गुड्डी देवी पत्नी देवदत्त ने कोतवाली में दी तहरीर में कहा है कि देवदत्त 23 सितंबर को गांव के पास अपने खेत पर बनी झोपड़ी में बैठे थे। तभी गांव के दबंग उनके पास पहुंचे और पहले से चल रहे मुकदमे में गवाही बदलने का दबाव बनाने लगे। जब उसने गवाही बदलने से इनकार कर दिया। इसी बात से क्षुब्ध होकर देवदत्त को धारदार हथियार व लाठी डंडों से हमलाकर बुरी तरह से घायल कर दिया।

108 एंबुलेंस के द्वारा अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर प्रदीप उर्फ गुड्डू, झनकारी, जितेंद्र, मदन लाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने झनकारी उर्फ झनकार सिंह पुत्र मदन लाल, जितेंद्र पुत्र मदन लाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।