ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश पीलीभीतखेलो इंडिया में खिलाड़ियों ने दिखाई प्रतिभा

खेलो इंडिया में खिलाड़ियों ने दिखाई प्रतिभा

गांधी स्टेडियम में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के तहत भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से खेलो उत्सव कार्यक्रम मनाया गया। इसके उद्घाटन सत्र में हरदोई के सहवाजपुर के विधायक माधवेंद्र सिंह...

खेलो इंडिया में खिलाड़ियों ने दिखाई प्रतिभा
हिन्दुस्तान टीम,पीलीभीतTue, 12 Sep 2017 12:41 AM
ऐप पर पढ़ें

गांधी स्टेडियम में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के तहत भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से खेलो उत्सव कार्यक्रम मनाया गया। इसके उद्घाटन सत्र में हरदोई के सहवाजपुर के विधायक माधवेंद्र सिंह बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। विशिष्ट अतिथि भारतीय जनता युवा मोर्चा ब्रज क्षेत्र क्षेत्रीय महामंत्री शिव प्रताप सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजयुमो जिला अध्यक्ष गौरव अवस्थी ने की। अतिथियों की श्रंखला में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष सुरेश गंगवार, सदर विधायक संजय सिंह गंगवार, बरखेड़ा विधायक किशन लाल राजपूत उपस्थित रहे। कार्यक्रम में क्रिकेट बॉलीवॉल व कबड्डी के मैच हुए। मुख्य अतिथि ने खेलो भारत कार्यक्रम में सर्वप्रथम दीप प्रज्जवलित कर के कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। संजय सिंह गंगवार ने क्रिकेट खेलकर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ा कर खेल शुरू कराए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के ने कहा कि प्रतिभाशाली खिलाड़ी इन खेलों से निकलते हैं। स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है। विशिष्ट अतिथि शिव प्रताप सिंह ने कहा कि युवा मोर्चा को खेलो भारत कार्यक्रम के माध्यम से खिलाड़ियों की प्रतिभा निखारने के लिए आयोजन किया गया है। दो दिवसीय कार्यक्रम के समापन पर खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। जिलाध्यक्ष सुरेश गंगवार ने कहा कि युवाओं को मेहनत करनी चाहिए। युवा ही हमारे देश की रीढ़ की हड्डी है, जो हर प्रकार की समस्याओं से निपटने के लिए सबसे आगे रहता है। इस कार्यक्रम में संयोजक राजू लोधी ने सभी खिलाड़ियों का अतिथियों से परिचय भी कराया। क्रिकेट में आठ टीमों में दो मैच पूरे किए। इसमें की क्यूआरसी और शेर मोहम्मद क्लब सेमीफाइनल में विजेता रहा। वॉलीबॉल में 10 मैच हुए, जिसमें पंडरी को बीसलपुर ने, मझोला को पीलीभीत ने, फ्रेंड्स क्लब को नेशनल स्कूल ने व दलेलगंज को जनता क्लब ने हराया। कबड्डी के अंतर्गत 11 टीमों ने मैच खेला। इसमें चंदोई को गांधी स्टेडियम टीम ने, दियूरी को बरखेड़ा टीम ने, खालसा क्लब को एसके पब्लिक स्कूल ने व हिन्द क्लब को बीसलपुर ने हराया। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष गौरव अवस्थी ने कहा कि आज जो टीमें सेमीफाइनल में पहुंची हैं। उनको कल फाइनल मैच खिलया जाएगा। वह कार्यक्रम का समापन भी होगा। कार्यक्रम का संचालन युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष अंकुर अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम में सौरभ गुप्ता, जीतू सूर्या, मोनू सिंह, कपिल अग्रवाल, विनीत अवस्थी, शुभम गोस्वामी, अभिषेक पांडे, अवधेश कुमार, प्रेम कुमार, हितेश शुक्ला, गुरमीत सिंह, सोबरन सिंह, सूरज पासवान, पोथीराम, देवेंद्र व विश्वास तिवारी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें