ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश पीलीभीत50 मीटर पुरुष वर्ग में पीलीभीत चैंपियनशिप

50 मीटर पुरुष वर्ग में पीलीभीत चैंपियनशिप

एलएच चीनी मिल मैदान पर दो दिवसीय बरेली जोन की सातवीं अंतर जनपदीय पुलिस आर्चरी (तीरंदाजी) प्रतियोगिता का समापन हो गया, जिसमें खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। पचास मीटर पुरुष वर्ग की...

50 मीटर पुरुष वर्ग में पीलीभीत चैंपियनशिप
हिन्दुस्तान टीम,पीलीभीतSun, 13 Oct 2019 12:59 AM
ऐप पर पढ़ें

एलएच चीनी मिल मैदान पर दो दिवसीय बरेली जोन की सातवीं अंतर जनपदीय पुलिस आर्चरी (तीरंदाजी) प्रतियोगिता का समापन हो गया, जिसमें खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। पचास मीटर पुरुष वर्ग की चैंपियनशिप पर पीलीभीत टीम ने कब्जा जमा लिया। खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया गया। विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।

जनपदीय पुलिस आर्चरी प्रतियोगिता समारोह का समापन अपर पुलिस अधीक्षक रोहित मिश्र ने किया। 50 मीटर पुरुष वर्ग की चैंपियनशिप का फाइनल जनपद बरेली और पीलीभीत के बीच खेला गया, जिसमें बरेली के राजीव , नितिन, मोहित पांडेय एवं नईम ने संयुक्त रूप से 212 अंक हासिल किए। जिसके मुकाबले में जनपद पीलीभीत के विशंभर गिरि, पवन कुमार, शैँकी शर्मा, गीतम सिंह ने संयुक्त रूप से 301 अंक हासिल कर तीरंदाजी की पुरुष वर्ग चैंपियनशिप पर कब्जा किया। तीरंदाजी की 30 मीटर महिला व्यक्तिगत के फाइनल वर्ग में पीलीभीत की मीनाक्षी सक्सेना ने बरेली की अर्चना को हराकर प्रथम स्थान हासिल किया। इसी तरह पुरुष वर्ग में बरेली के योगेंद्र कुमार और महिला वर्ग में पीलीभीत की मीनाक्षी सक्सेना सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे। अपर पुलिस अधीक्षक श्री मिश्र ने विजेता खिलाड़ियों को ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया। प्रतियोगिता का संचालन प्रतिसार निरीक्षक निरोत्तम सिंह ने किया। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक देवेंद्र प्रताप मिश्र, जीएम (एचआर) आशीष गुप्ता, क्षेत्राधिकारी लाइंस धर्म सिंह मार्छाल आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें