देवीपुरा गोशाला से शिफ्ट होंगे क्षमता से अधिक पशु
Pilibhit News - पीलीभीत के देवीपुरा गौशाला में मृत जानवरों के शव मिलने से प्रशासन में हड़कंप मच गया। डीएम ज्ञानेंद्र सिंह ने अतिरिक्त पशुओं को शिफ्ट करने का आदेश दिया। जांच टीम ने मौके का दौरा किया और पंचायत सचिव को...

पीलीभीत। मरौरी ब्लाक के देवीपुरा गौशाला में गड्ढों और पानी में उतराते हुए पाए गए मृत जानवरों के शवों के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया था। डीएम ज्ञानेंद्र सिंह ने तय किया है कि देवीपुरा गौशाला से अतिरक्त पशुओं को शिफ्ट किया जाए। डीएम द्वारा गठित जांच टीम सीडीओ, एसडीएम, बीडीओ, सीवीओ आदि अफसरों ने गुरुवार को मौके पर पहुंचकर भौतिक सत्यापन किया था। पंचायत सचिव को निलंबित करने और ग्राम प्रधान को नोटिस जारी कर एक सप्ताह का जवाब देने के लिए समय दिया गया। किसान नेता देव स्वरूप पटेल ने केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद को भी इसकी जानकारी दी।
गुरुवार को देवीपुरा गौशाला में साफ-सफाई का कार्य युद्ध स्तर पर किया गया। कुल 798 गोवंश वाली गौशाला में से कुछ पशुओं को समीप की गौशालाओं में शिफ्टिंग का कार्य शुरू कर दिया गया, जिससे पशुओं को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न आए। आज भी गौशाला में अफसरों का जमावड़ा लगा रहा। सीवीओ डॉ.प्रवीण कुमार त्यागी ने बताया कि गौशाला में अधिक गोवंश हैं। सीडीओ आरके श्रीवास ने बताया कि जर्जर काया वाले पांच पशुओं का भी अंतिम संस्कार करा दिया गया है। डीएम ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि गोशाला से निजी क्षेत्र के लोगों को जोड़ कर व्यवस्थाएं आदर्श बनांएंगे। जमीन भी चिन्हित करा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




