ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश पीलीभीतपुलिस से बचने को पिकअप सांड से टकराकर पलटी, दो की मौत, 12 घायल

पुलिस से बचने को पिकअप सांड से टकराकर पलटी, दो की मौत, 12 घायल

पुलिस की पिटाई के बाद सवारियों से भरी तेज रफ्तार पिकअप बिलसंडा में सांड और पेड़ से टकराने के बाद पलट गई। पूरी गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। हादसे में लखीमपुर खीरी जिले के दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई।...

पुलिस की पिटाई के बाद सवारियों से भरी तेज रफ्तार पिकअप बिलसंडा में सांड और पेड़ से टकराने के बाद पलट गई। पूरी गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। हादसे में लखीमपुर खीरी जिले के दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई।...
1/ 2पुलिस की पिटाई के बाद सवारियों से भरी तेज रफ्तार पिकअप बिलसंडा में सांड और पेड़ से टकराने के बाद पलट गई। पूरी गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। हादसे में लखीमपुर खीरी जिले के दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई।...
पुलिस की पिटाई के बाद सवारियों से भरी तेज रफ्तार पिकअप बिलसंडा में सांड और पेड़ से टकराने के बाद पलट गई। पूरी गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। हादसे में लखीमपुर खीरी जिले के दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई।...
2/ 2पुलिस की पिटाई के बाद सवारियों से भरी तेज रफ्तार पिकअप बिलसंडा में सांड और पेड़ से टकराने के बाद पलट गई। पूरी गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। हादसे में लखीमपुर खीरी जिले के दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई।...
हिन्दुस्तान टीम,पीलीभीतTue, 21 Aug 2018 02:04 PM
ऐप पर पढ़ें

पुलिस की पिटाई के बाद सवारियों से भरी तेज रफ्तार पिकअप बिलसंडा में सांड और पेड़ से टकराने के बाद पलट गई। पूरी गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। हादसे में लखीमपुर खीरी जिले के दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। 12 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। तीन की हालत बेहद नाजुक होने पर उन्हें रेफर कर दिया गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

बरेली में रोडवेज के एक अफसर के ड्राइवर की पिकअप यूपी 25 बीटी 7029 सोमवार रात को बरेली जंक्शन व सेटेलाइट बस स्टैंड से सवारियां लेकर लखीमपुर जा रही थी। बदायूं के बिसौली का रेहान पिकअप चला रहा था। पिकअप में करीब 24 से ज्यादा सवारियां भूसे की तरह भरी थीं। कुछ डाले पर लटकी थी तो कुछ छत पर भी बैठी थी। बरेली बीसलपुर रोड पर भड़रिया मोड़ पर बाढ़ में पुलिया बहने के बाद ये रास्ता बंद होने पर ड्राइवर रेहान नवदिया सितारगंज के रास्ते से सवारियों को लेकर आ रहा था। आरोप है कि इस रास्ते पर बीसलपुर पुलिस की गाड़ी ने पिकअप को रोका। पिकअप पर प्रेस लिखा था मगर उस पर कोई अखबार नहीं लदा था। ड्राइवर व सवारियों का आरोप है कि कागज पूरे न होने व सवारियां ढोने पर पुलिस ने उनसे पैसे मांगे। न देने पर पुलिस ने ड्राइवर की पिटाई कर दी। बाद में एक सिपाही ने कागज पर अपना नंबर लिखकर कहा कि वापसी में फोन करके मिलते हुए जाना। यहां पुलिस के चंगुल से छूटा ड्राइवर तेज स्पीड में कार दौड़ा ले जा रहा था। बिलसंडा बीसलपुर रोड पर यूपी 100 पुलिस की एक और पीआरवी गाड़ी ने हाथ दिया। पहले ही पुलिस की पिटाई और घुड़की से डरे ड्राइवर रेहान ने इस बार पिकअप को न रोककर उसे फुल स्पीड में दौड़ा दिया। गाड़ी में बैठी सवारियों के मना करने के बाद भी वो नहीं माना। बिलसंडा में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से कुछ पहले ही सामने से आए एक सांड से टकराकर पिकअप पेड़ में टकराने के बाद पलट गई। पिकअप के अगले पहिये, पट्टे टूट कर दूर जाकर गिरे। पूरी गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद सभी में चीख-पुकार मच गई। ड्राइवर, क्लीनर हादसे के बाद भाग गए। हालांकि सुबह घटनास्थल के पड़ोस में ही एक छत से पुलिस ने राहगीरों की मदद से ड्राइवर को पकड़ लिया। उसे भी चोटें आई हैं। रात में ही हादसे की सूचना पर इंस्पेक्टर मनोज त्यागी मौके पर पहुंचे। फोर्स के साथ सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हरियाणा से लौटे थे, सभी लोग खीरी के रहने वाले

हादसे का शिकार हुए सभी लोग लखीमपुर खीरी जिले के फूलबेहड़ व फरधान थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। सभी लोग 15 दिन पहले ही गांव से मजदूरी करने गए थे। रक्षाबंधन के त्योहार को लेकर सभी तीन तीन हजार रुपये कमाकर घर लौट रहे थे। मगर हादसा हो गया।

मृतकों की सूची

जसकरन पुत्र टेनी (40) निवासी झकरा थाना फूलबेहड़ लखीमपुर खीरी

आशीष पुत्र गोवर्धन लाल (19) निवासी गूँगेपुर थाना फरधान लखीमपुर खीरी।

घायलों की सूची

दीनदयाल रेफर झकरा खीरी

दयाराम झकरा खीरी

रामू झकरा खीरी

राजू झकरा खीरी

उमेश झकरा खीरी

छोटेलाल रेफर गूंगेपुर खीरी

रामकेवल गूँगेपुर खीरी

दिलेराम झकरा खीरी

गुड्डू गूंगेपुर खीरी

शीतल गूंगेपुर खीरी

बालगोविंद गूंगेपुर खीरी

सद्दाम रेफर गोला खीरी

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें