सेहरामऊ रेलवे स्टेशन पर नही रुकती ट्रेने, स्टॉपेज होने से 350 गांव को मिलेगा लाभ

Pilibhit News - सेहरामऊ रेलवे स्टेशन पर दोपहर तक ट्रेन स्टाफ न होने से यात्रियों को परेशानी हो रही है। छात्रों, अधिवक्ताओं, और अन्य श्रमिकों ने केंद्रीय राज्य मंत्री को पत्र भेजकर अप डाउन एक्सप्रेस ट्रेनों का स्टापेज...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीत
Sun, 13 Jan 2025, 03:52:AM
Follow Us on

सेहरामऊ रेलवे स्टेशन पर दोपहर तक गुजरने वाली ट्रेनो का स्टाफ न होने से यात्रियों को परेशानी हो रही है। इससे छात्र, अधिवक्ता, दैनिक कर्मचारी, व्यापारियों सहित अन्य यात्रियों को इसका लाभ नही मिल पा रहा है। जनहित में अप डाउन एक्सप्रेस ट्रेनों का स्टापेज और प्रातः 04 बजे डालीगंज से बरेली जंक्शन तक ट्रेन चलाने की मांग कर केंद्रीय राज्य मंत्री को पत्र भेजा गया है। पूरनपुर तहसील क्षेत्र के गांव जोगराजपुर निवासी दिनेश श्रीवास्तव ने वाणिज्य एवं उद्योग, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री को भेजे पत्र में कहा कि मैलानी जंक्शन से पीलीभीत जंक्शन तक 7 रेलवे स्टेशन एवं 26 रेलवे हाल्ट है। मैलानी जंक्शन से पीलीभीत जंक्शन की दूरी करीब 70 किलोमीटर है। रेलवे साइन के दोनों साइड में करीब 350 गांव हैं। इन गांव में मूलभूत सुविधा शिक्षा, स्वास्थ्य के लिए तहसील एवं जिला मुख्यालय तक आने-जाने में काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है। पत्र में कहा गया कि जनहित में मैलानी जंक्शन से प्रातः 5 बजकर 20 मिनट पर पहली ट्रेन है जो पीलीभीत जंक्शन तक जाती है। इसके बाद दूसरी ट्रेन मैलानी जंक्शन से करीब 6 घंटे बाद यानी 11 बजे से सेहरामऊ उत्तरी होते हुए पीलीभीत जंक्शन तक जाती है। इन दोनो ट्रेनों का सेहरामऊ रेलवे स्टेशन पर स्टाप न होने से छात्र-छात्राओं, दैनिक कर्मचारियों, अधिवक्तागणों, वादकारियों, व्यापारियों, किसानों, मजदूर, वृद्धजन सहित अन्य यात्रियों के हित में अप डाउन मेल ट्रेनों का स्टॉपेज करने की मांग की है। रेलवे की आय का स्रोत बढ़ेगा। पहले इस स्टेशन से धान गेहूं की लोडिंग, नमक का व्यापार, निगम की लकड़ी एवं गन्ना सेंटर से गन्ना की लोडिंग बजाज मिल गोला गोकरननाथ (खीरी) को होती थी। पत्र में कहा गया कि वर्तमान में स्टेशन का तहबजारी का वार्षिक ठेका 7 लाख से 10 लाख के मध्य होता है। इसके अलावा द्वितीय ट्रेन मैलानी जंक्शन से प्रातः 8 बजे चलाई जाए। सेहरामऊ रेलवे स्टेशन इज्जत नगर मंडल का अंतिम स्टेशन है। इससे लखनऊ, सीतापुर, लखीमपुर, पीलीभीत एवं बरेली जनपद की जनता को भी लाभ मिलेगा।

ऐप पर पढ़ें
Pilibhit Latest NewsPilibhit News

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख
होमफोटोशॉर्ट वीडियोस्टॉक मार्केटलॉगिनमेरे रिवॉर्ड
Live Hindustan आपको पुश नोटिफिकेशन भेजना शुरू करना चाहता है। कृपया, Allow करें।