ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश पीलीभीतअमरिया में जल्द नजर आएगा अपना तहसील भवन

अमरिया में जल्द नजर आएगा अपना तहसील भवन

राज्य सरकार ने पीलीभीत की नई तहसील अमरिया में सिंचाई विभाग की 1.121 हेक्टयर जमीन राजस्व विभाग को कार्यालय बनाने के लिए मुफ्त देने का फैसला किया गया...

अमरिया में जल्द नजर आएगा अपना तहसील भवन
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,पीलीभीतWed, 01 Nov 2023 02:00 AM
ऐप पर पढ़ें

राज्य सरकार ने पीलीभीत की नई तहसील अमरिया में सिंचाई विभाग की 1.121 हेक्टयर जमीन राजस्व विभाग को कार्यालय बनाने के लिए मुफ्त देने का फैसला किया गया है। अब जल्द ही अमरिया में नया तहसील भवन बनने के कयास लगाए जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई बैठक में यह फैसला हुआ। तहसील अमरिया में राजस्व विभाग कार्यालय के लिए भवन का निर्माण किया जाना है। उसके पास यहां पर कोई जमीन नहीं है। इसके लिए सिंचाई विभाग की नहर कोठी भवन को चिह्नित किया गया है। कैबिनेट ने इसे राजस्व विभाग को मुफ्त में देने का फैसला किया है। अब तक जहां पर तहसील परिसर संचालित हैं यहां बारिश में पानी भर जाता है और फरियादियों को आने जाने में परेशानियां होती है। कैबिनेट से निर्देश होने के बाद माना जा रहा है कि जल्द ही अमरिया के पास अपना तहसील भवन होगा और इसमें आवासीय परिसर भी बनाए जा सकेंगे। अब तक यहां तहसील में आवासीय परिसर भी नहीं होने से प्रशासनिक अधिकारियों को परेशानियां पेश आ रही थी। एसडीएम अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि अब उम्मीद है कि जल्द ही तहसील भवन का निर्माण शुरू कराया जा सकेगा। लंबे समय से यहां परिसर सिंचाई विभाग की नहर कोठी में संचालित था।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें