पीलीभीत। हिन्दुस्तान संवाद
अमरिया से गन्ना लेकर एलएच शुगर फैक्ट्री जा रहा ट्रक बेकाबू होकर स्कूल के पास पलट गया। गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ पर ट्रक पलटने से भगदड़ मच गई। आसपास बिखरे गन्ने को उठाए जाने का क्रम सोमवार को दोपहर तक चलता रहा।
अमरिया के गन्ना सेंटर से एलएच शुगर फैक्ट्री में गन्ने की खेप लेकर जा रहा ओवरलोड ट्रक लिटिल एंजिल स्कूल के पास अनियंत्रित होकर रांग साइड में चला गया। ट्रक संख्या यूपी 25 टी 7987 अमरिया से शुगर फैक्ट्री के लिए निकला तो लिटिल एंजिल स्कूल के पास जाम लगा था। इस दौरान ट्रक को तेजी से निकालकर शुगर फैक्ट्री की तरफ मोड़ने के प्रयास में सामने आ रही बारातियों से भरी कार देख अनियंत्रित हो गया। ट्रक रांग साइड में आकर पलट गया। पास में स्कूल और एक क्रियाशील ट्रांसफार्मर भी है। गनीमत रही कि कहीं कोई अनहोनी नहीं हुई।
स्कूल ही नहीं बैंक भी पास में है
जिस जगह पर ट्रक पलटा, वहां बैंक स्कूल और रेस्टोरेंट आदि भी हैं। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। इसके अलावा हाईवे पर ही सड़क के किनारे रहने वाले कई परिवार हादसा देखकर सहम गए और भगवान का शुक्रिया अदा किया कि अनहोनी नहीं हई।