आपरेशन कायाकल्प के कार्यों की मॉनीटरिंग करने के लिए बीएसए दफ्तर में कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। इसके लिए चार फोन नंबर लगाने के लिए बीएसएनएल को पत्र भेजा गया है। सीडीओ ने निरीक्षण कर दिशा निर्देश दिए।
उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के परिषदीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में आपरेशन कायाकल्प योजना के तहत अवस्थापना सुविधाएं पूरी की जा रही है। स्कूल के प्रधानाध्यापक और शिक्षक-शिक्षिकाएं आपरेशन कायाकल्प के काम करा रहे हैं। अभी जनपद के कई ब्लाकों में कायाकल्प के काम बहुत ही धीमी गति से किए जा रहे हैं। इन कार्यों में तेजी लाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। गुरुवार को सीडीओ श्रीनिवास मिश्र ने बीएसए कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कामकाज के बारे में जानकारी हासिल की। बीएसए कार्यालय में बनने वाले कंट्रोल रूम की स्थापना किए जाने के बारे में विचार विमर्श किया। कंट्रोल रूम के माध्यम से आपरेशन कायाकल्प के कायोँ की मॉनीटरिंग की जाएगी। कंट्रोल रूम में चार ब्राडबैंड के कनेक्शन लगवाए जाएंगे। इसके लिए बीएसएनएल को पत्र बनाकर भेज दिया गया। बीएसए चंद्रकेश सिंह ने बताया कि आपरेशन कायाकल्प योजना का कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा। इसके लिए मीटिंग हाल को फाइनल किया गया है। बीएसएनएल के चार फोन नंबरों की सुविधा होगी, जहां पर कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि कंट्रोल रूम खुल जाने से कायाकल्प के कामों को गति मिलेगी। इस मौके पर जिला कार्यक्रम अधिकारी अरविंद कुमार, डीपीआरओ समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।