Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़पीलीभीतOn the instructions of SDM the team conducted a survey and collected details of each family

एसडीएम के निर्देश पर टीम ने सर्वे कर प्रत्येक परिवार का जुटाया ब्यौरा

शारदा सागर डैम की तलहटी में बसे करीब 60 परिवारों को लंबे समय से दूसरी जगह बसाने और कृषि भूमि देने की मांग चली आ रही है। हाल में मुख्यमंत्री,...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSun, 4 Aug 2024 07:45 PM
share Share

पूरनपुर/कलीनगर। शारदा सागर डैम की तलहटी में बसे करीब 60 परिवारों को लंबे समय से दूसरी जगह बसाने और कृषि भूमि देने की मांग चली आ रही है। हाल में मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री और कलीनगर एसडीएम को भी मांग को लेकर ज्ञापन दिया गया था। एसडीएम के निर्देश पर राजस्व विभाग की टीम ने बाढ-कटान से बेघर प्रत्येक परिवार के घर जाकर सर्वे किया। उनका नाम, पता, कौन-कौन सी सरकारी योजनाओं को लाभ मिल रहा है आदि के बारे में ब्यौरा जुटाया। सर्वे रिपोर्ट एसडीएम को दी जाएगी।
कलीनगर तहसील क्षेत्र में कई साल पहले शारदा नदी किनारे गांव रमनगरा बुझिया के नाम से गांव बसा था। उस वक्त कई परिवारों को गुजर वसर करने के लिए दो-दो एकड़ जमीन और इंद्रा आवास दिए गए थे। बताते हैं कि वर्ष 2015-16 में शारदा नदी ने बड़े पैमाने पर कटान किया। करीब 60 परिवारों की जमीन व आवास नदी में समा गए। लोग जान बचाने के लिए पलायन करने लगे। इस वक्त आबादी वाले स्थान पर नदी बह रही है। परिवारों के पक्के आवास और पट्टा की जमीन नदी में समा गई। लोग जान बचाकर पलायन करने लगे। उस वक्त प्रशासन ने करीब दो सौ मीटर दूर स्थित शारदा सागर डैम के सीपेज एरिया में इन बाढ़ पीड़ित परिवारों को अस्थाई रूप से बसा दिया था। जल्द ही दूसरी जगह भूमि आवंटित करने का भरोसा दिया था। हालांकि यह एरिया अतिसंवेदनशील है। घास-फूस से बने झोपड़ीपोश घर में रहकर मेहनत मजदूरी कर परिवार की नैय्या चला रहे हैं। इन परिवारों को अब तक भूमि आवंटित नहीं हो सकी है। आवास, शौचालय आदि योजानाओं के लाभ से वंचित हैं। बाढ़ पीड़ितों की समस्या को लेकर जिपं सदस्य माधुरी राहा ने दस जुलाई को बाढ़ प्रभावित गांव चंदिया हजारा में दौरा करने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन दिया गया। इसके बाद फिर जिला पंचायत सदस्य रमनगरा की माधुरी राहा, प्रधान मनजीत सिंह, सूबेदार, मुकुंद, अशोक आदि ने जिलाधिकारी व कलीनगर एसडीएम को पत्र दिया। इसमें उच्च स्तरीय जांच एवं सर्वे कराकर तलहटी में रह रहे बाढ़ पीड़ित परिवारों को किसी दूसरी जगह पट्टा आवंटित करने और आवास मुहैया कराने की मांग की। एसडीएम आशुतोष गुप्ता ने बताया कि कानूनगो वीजेंद्र राणा, लेखपाल गजेंद्र यादव से सर्वे कराई गई है। रिपोर्ट मिलने के बाद अग्रिम प्रक्रिया अपनाई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें