पूरनपुर। हिन्दुस्तान संवाद
किसानों ने चीनी मिल में गन्ना घटतौली का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया। सूचना मिलने के बाद लखनऊ से आए आईपीएस, एसडीएम, सीओ मौके पर पहुंच गए। काफी देर जांच पड़ताल के बाद भी अधिकारियों को मिल में घटतौली नहीं मिली।
पूरनपुर चीनी मिल में किसानों का गन्ना खरीदा जाता है। इसको लेकर पहले कांटे पर गन्ना की तौल की जाती है। किसान पिछले कई दिनों से गन्ना घटतौली होने से नाराजगी जता रहे हैं। गुरुवार को किसानों ने घाटतोली का आरोप लगाकर जमकर हंगामा काटा।
सूचना मिलने के बाद एसडीएम राजेंद्र प्रसाद, सीओ प्रमोद कुमार, कोतवाल एसके सिंह मौके पर पहुंच गए। स्थानीय पुलिस प्रशासन की टीम के साथ आईपीएस अजय पाल भी अपनी टीम के साथ मौजूद रहे। आक्रोशित किसानों को बमुश्किल समझा-बुझाकर शांत कराया गया। काफी देर तक जांच पड़ताल के बाद भी अफसरों को मिल में घटतौली नहीं मिली। एसडीएम राजेंद्र प्रसाद ने बताया किसानों ने चीनी मिल में घटतौली के आरोप लगाए थे। मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की तो घटतौली नहीं मिली है।