ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश पीलीभीतएनएसएस छात्राओं ने गांव महावा में निकाली जागरूकता रैली

एनएसएस छात्राओं ने गांव महावा में निकाली जागरूकता रैली

कोत्तर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना छात्रा इकाई द्वितीय के सात दिवसीय विशेष शिविर का छठा दिन साज सज्जा दिवस के रूप में मनाया...

एनएसएस छात्राओं ने गांव महावा में निकाली जागरूकता रैली
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,पीलीभीतMon, 14 Mar 2022 03:20 AM
ऐप पर पढ़ें

बीसलपुर। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना छात्रा इकाई द्वितीय के सात दिवसीय विशेष शिविर का छठा दिन साज सज्जा दिवस के रूप में मनाया गया। डिग्री कालेज के एनएसएस छात्रा इकाई के सात दिवसीय विशेष शिबिर में प्राथमिक विद्यालय महावा में छठे दिन प्रथम सत्र में स्वयंसेविकाओं ने लक्ष्यगीत, वंदना व प्राणायाम किया। गांव में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर ग्रामीणों को बालिकाओं की शिक्षा के महत्व के बारे में जागरुक किया। साथ ही गांव में स्वयं सेविकाओं ने श्रमदान भी किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 महेंद्र पाल ने स्वयं सेविकाओं को शिविर से संबंधित विभिन्न जानकारी दीं। बौद्धिक सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में ब्यूटी पार्लर संचालिका रश्मि अग्रवाल ने कई टिप्स दिये। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. महेंद्र पाल ने किया। इस मौके पर डॉ. पवन त्रिवेदी और डॉ.विचित्र कुमार उपस्थित रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े