बीसलपुर पीलीभीत मार्ग पर वाहन पलटने से बाल बाल बच गया। जिससे बड़ा हादसा टल गया। हिचकोले मारकर चल रहे वाहन किसी भी समय पलट सकते हैं। इसके बाद भी पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों पर कोई असर नहीं हो रहा है और विभाग के अधिकारी बड़ी दुर्घटना होने का इंतजार करते नजर आ रहे हैं।
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने बीते वर्ष 2018 माह जून तक प्रदेश की सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त किए जाने की घोषणा की थी, लेकिन मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद भी सड़कों की हालत बेहद खराब है। गांव सितारगंज नवदिया को जाने वाले मार्ग पर पैदल निकलना मुश्किल है। बुरी तरह से टूट चुकी सड़क पर कीचड़ बनी हुई है। वहीं सबसे हैरत की बात यह है कि शाहजहांपुर से पीलीभीत तक का मुख्य मार्ग पर एक स्कूल के निकट कई माह से सड़क बुरी तरह से टूट गई है। भयंकर गड्ढे हैं। जब भी कोई वाहन निकलता है तो गड्ढों में जमा गंदा पानी लोगों के ऊपर उछलकर जा गिरता है और उनके कपड़े खराब हो जाते हैं। बुरी तरह से टूट चुकी सड़क पर प्रदेश के आला अफसर से लेकर दिग्गज राजनैतिक भी आते जाते है, लेकिन सड़क की मरम्मत करवाए जाने के लिए कोई भी कार्रवाई नहीं की गई। जिससे प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ की गड्ढा मुक्त सड़कों की घोषणा हवा में उड़ती दिखाई देने लगी है। इस मार्ग पर कब हादसा हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता। शुक्रवार को पीलीभीत की ओर से माल लेकर आ रहा वाहन गड्ढों में फंसकर रोड के किनारे नाले में पहुंच गया। जिससे वाहन पलटने से बाल बाल बच गया।हिचकोले मारकर निकलते वाहन देते हैं दुर्घटना को दावतबीसलपुर-पीलीभीत मार्ग पर केकेएस विद्यामंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के निकट कई माह से भयंकर गड्ढे हो चुके हैं। इस मार्ग पर वाहन हिचकोले मारकर निकलते हैं। जिससे आसपास के लोगों को हर समय जान माल का खतरा बना रहता है। ऐसा नहीं कि इस मार्ग से पीडब्ल्यूडी के अधिकारी न गुजरते हो, लेकिन सड़क को नहीं बनवाया जा रहा है। जिसके कारण विभाग के खिलाफ लोगों में आक्रोश की चिंगारी सुलगती दिखाई देने लगी है। कहीं यह चिंगारी ज्वालामुखी न बन जाए इस आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।बीसलपुर पीलीभीत मार्ग एक स्कूल के निकट कई माह से टूटा हुआ है। जिसके कारण दुर्घटना होने का डर बना रहता है। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को मार्ग सही कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं। यदि मार्ग शीघ्र सही नहीं कराया गया। तो मामला शासन स्तर पर उठाया जाएगा।रामसरन वर्मा, विधायक बीसलपुर।