Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit Newsnow two minor sisters missing from bilsanda

अब बिलसंडा से दो नाबालिग बहनें गायब

Pilibhit News - लपुर सर्किल में क्राइम के बढ़ते ग्राफ के बीच अब तक शांत रहे बिलसंडा थाने से भी दो नाबालिग सगी बहनों के गायब होने की सूचना ने पुलिस परेशान है। पिता की...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतThu, 15 Sep 2022 12:11 AM
share Share
Follow Us on
अब बिलसंडा से दो नाबालिग बहनें गायब

पीलीभीत, संवाददाता। बीसलपुर सर्किल में क्राइम के बढ़ते ग्राफ के बीच अब तक शांत रहे बिलसंडा थाने से भी दो नाबालिग सगी बहनों के गायब होने की सूचना ने पुलिस परेशान है। पिता की तहरीर पर पुलिस ने गांव के ही युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। हालांकि छह दिन बाद भी नाबालिग बहनों का कोई सुराग नहीं लगा है। परिजन अनहोनी की आशंका में घबराये हुए हैं। बिलसंडा थाना क्षेत्र की ईंटगांव पुलिस चौकी के एक गांव के युवक ने बताया कि 9 सितंबर की रात में उसकी दो नाबालिग पुत्रियां अचानक गायब हो गईं। काफी खोजबीन के बाद भी उनका कुछ पता नहीं चला। गांव के मोनीश पुत्र शाहिद पर बेटियों को अपने साथ ले जाने का आरोप लगाकर पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। बेटियों पर घर से माल जेवर और नगदी ले जाने का भी आरोप है। वहीं इस बाबत प्रभारी एसओ सुनील शर्मा ने बताया कि पुलिस की टीम किशोरियों की बरामदगी के लिए लगी है। जल्द उन्हें बरामद कर लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें