ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश पीलीभीतअब जीवित प्रमाणपत्र जमा कराएगा डाक विभाग

अब जीवित प्रमाणपत्र जमा कराएगा डाक विभाग

अब पेंशनरों को जीवित प्रमाणपत्र जमा करने के लिए कोषागार के चक्कर लगाने नहीं पड़ेंगे। अब डाक विभाग के डाकिया यह काम करेंगे। उनसे डिजिटल लाइफ...

अब जीवित प्रमाणपत्र जमा कराएगा डाक विभाग
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,पीलीभीतFri, 11 Nov 2022 11:30 PM
ऐप पर पढ़ें

पीलीभीत। अब पेंशनरों को जीवित प्रमाणपत्र जमा करने के लिए कोषागार के चक्कर लगाने नहीं पड़ेंगे। अब डाक विभाग के डाकिया यह काम करेंगे। उनसे डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट बनवाया जा सकता है।

डाक विभाग पेंशनरों को घर बैठे डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट की सुविधा मुहैया कराता है। पेंशनर को इस सुविधा का लाभ लेने के लिए अपने क्षेत्र के डाकिया या पोस्ट इंफो मोबाइल एप पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता हैं। इसके लिए पेंशनरों को आधार नंबर, मोबाइल नंबर, बैंक या डाकघर खाता संख्या और पीपीओ नंबर देना होगा। प्रत्येक वर्ष सामान्यतया नवंबर व दिसंबर माह में कोषागार, बैंक या संबंधित विभाग में जीवन प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होता है। पेंशनरों को कोषागार आने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। वृद्ध जनों को परेशानी भी होती है और आने जाने में खर्चा भी होता है । जिले मे पोस्ट ऑफिस, रेलवे और बीएसएनएल विभाग सहित अन्य विभागों के पेंशनरों ने डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट की संविदा डाक विभाग से ली है।पोस्टमास्टर प्रधान डाकघर श्रवण कुमार ने बताया कि जीवित प्रमाणपत्र बनाने के लिए 70 रुपये का शुल्क निर्धारित है। यह प्रमाण पत्र स्वतः संबंधित विभाग को ऑनलाइन पहुंच जाएगा। इससे पेंशन मिलने में कोई रुकावट नहीं आती है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें