अब जीवित प्रमाणपत्र जमा कराएगा डाक विभाग
अब पेंशनरों को जीवित प्रमाणपत्र जमा करने के लिए कोषागार के चक्कर लगाने नहीं पड़ेंगे। अब डाक विभाग के डाकिया यह काम करेंगे। उनसे डिजिटल लाइफ...

पीलीभीत। अब पेंशनरों को जीवित प्रमाणपत्र जमा करने के लिए कोषागार के चक्कर लगाने नहीं पड़ेंगे। अब डाक विभाग के डाकिया यह काम करेंगे। उनसे डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट बनवाया जा सकता है।
डाक विभाग पेंशनरों को घर बैठे डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट की सुविधा मुहैया कराता है। पेंशनर को इस सुविधा का लाभ लेने के लिए अपने क्षेत्र के डाकिया या पोस्ट इंफो मोबाइल एप पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता हैं। इसके लिए पेंशनरों को आधार नंबर, मोबाइल नंबर, बैंक या डाकघर खाता संख्या और पीपीओ नंबर देना होगा। प्रत्येक वर्ष सामान्यतया नवंबर व दिसंबर माह में कोषागार, बैंक या संबंधित विभाग में जीवन प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होता है। पेंशनरों को कोषागार आने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। वृद्ध जनों को परेशानी भी होती है और आने जाने में खर्चा भी होता है । जिले मे पोस्ट ऑफिस, रेलवे और बीएसएनएल विभाग सहित अन्य विभागों के पेंशनरों ने डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट की संविदा डाक विभाग से ली है।पोस्टमास्टर प्रधान डाकघर श्रवण कुमार ने बताया कि जीवित प्रमाणपत्र बनाने के लिए 70 रुपये का शुल्क निर्धारित है। यह प्रमाण पत्र स्वतः संबंधित विभाग को ऑनलाइन पहुंच जाएगा। इससे पेंशन मिलने में कोई रुकावट नहीं आती है।
