आयुर्वेदिक कालेज में गैर हाजिर स्टाफ को मिलेगा नोटिस
ललित हरि राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय में निरीक्षण के दौरान गैर हाजिर पाए गए डॉक्टर्स समेत अन्य स्टाफ को नोटिस दी जाएगी। नोटिस के बाद जवाब के आधार...

ललित हरि राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय में निरीक्षण के दौरान गैर हाजिर पाए गए डॉक्टर्स समेत अन्य स्टाफ को नोटिस दी जाएगी। नोटिस के बाद जवाब के आधार पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
आयुर्वेदिक महाविद्यालय में बीएएमएस और एमडी की पढ़ाई की सुविधा है। बीएएमएस और एमडी में काउंसलिंग के आधार पर प्रवेश लिए जाते हैं। पिछली दस दिसंबर को सिटी मजिस्ट्रेट डॉ.राजेश कुमार ने सुबह दस बजे ललित हरि राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय में औचक निरीक्षण किया, जिसमें 50 से अधिक डॉक्टर्स और गैर शिक्षणेत्तर कर्मचारी गैर हाजिर पाए गए थे, जिससे हड़कंप मच गया था। अब सिटी मजिस्ट्रेट के निरीक्षण में गैर हाजिर रहने वाले डॉक्टर्स और गैर शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी गई है। इन सभी को नोटिस भेजी जाएगी। नोटिस का जवाब आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। प्राचार्य डॉ.एसएस वेदार ने बताया कि निरीक्षण के समय गैर हाजिर पाए गए सभी कर्मचारियों को नोटिस भेजी जाएगी। इस संबंध में नोटिस देने की तैयारी की जा रही है।
