ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश पीलीभीतरौतापुर में आसमान से गिरे बगुले की मौत, बर्ड फ्लू का शोर

रौतापुर में आसमान से गिरे बगुले की मौत, बर्ड फ्लू का शोर

जिले में पूरनपुर क्षेत्र के बाद भले ही कहीं बर्ड फ्लू का दूसरा केस न मिला हो लेकिन लोगों में उसका खौफ अब भी है। बिलसंडा में बुधवार को ब्लाक से सटे...

रौतापुर में आसमान से गिरे बगुले की मौत, बर्ड फ्लू का शोर
हिन्दुस्तान टीम,पीलीभीतThu, 21 Jan 2021 03:17 AM
ऐप पर पढ़ें

बिलसंडा। हिन्दुस्तान संवाद

जिले में पूरनपुर क्षेत्र के बाद भले ही कहीं बर्ड फ्लू का दूसरा केस न मिला हो लेकिन लोगों में उसका खौफ अब भी है। बिलसंडा में बुधवार को ब्लाक से सटे गांव रौतापुर में शाम के वक्त अचानक एक बगुला आसमान से नीचे आ गिरा। कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। बर्ड फ्लू के शोर के बीच मौके पर बड़ी संख्या में लोग पहुंच गये।

प्रधान पप्पू भी सूचना पर मौके पर पहुंचे। बाद में सूचना पशु अस्पताल बिलसंडा भिजवाई गई। ग्रामीणों ने बताया कि पक्षियों के बस्ती के बीच गिरने की घटनायें पहले नहीं हुईं। अब अचानक मौतें जांच का विषय हैं। गांव के रामसेवक ने बताया कि लोगों को फिलहाल दूर रखा गया है। बिलसंडा में चार दिन पहले मदन मोहन कालोनी के निकट तालाब किनारे भी मृत बगुला मिला था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें