ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश पीलीभीतपीलीभीत स्टेशन पर पहुंचा एनएमजी रैक

पीलीभीत स्टेशन पर पहुंचा एनएमजी रैक

एनएमजी रैक में कार समेत अन्य भेजे जाते हैं सामान

पीलीभीत स्टेशन पर पहुंचा एनएमजी रैक
हिन्दुस्तान टीम,पीलीभीतFri, 01 May 2020 02:37 AM
ऐप पर पढ़ें

लॉकडाउन के चलते इज्जतनगर मंडल से एक एमएनजी रेल रैक पहुंचा है, जो सुरक्षित खड़ा करा दिया गया। रेल रैक से कार समेत अन्य सामान गंतव्य तक तेजी से पहुंचाए जाते हैं।

यात्री गाड़ियों के पहिए जहां के तहां थम गए। सिर्फ मालगाड़ी ही चलाई जा रही हैं। कोरोना संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए लॉकडाउन लगाया गया। ऐसे में यात्री गाड़ियों का संचालन पूरी तरह बंद कर दिया गया। इज्जतनगर मंडल से एक एमएनजी रैक पीलीभीत पहुंची, जिसमें 15 से अधिक डिब्बे लगे हुए हैं, जो पूरी तरह से बंद है। पुरानी यात्री ट्रेनों के डिब्बों को मोडीफाइड करके गुड्स ट्रेन बनाई जाती है, जिसे एमएनजी कहते हैं। इस रैक में आटोमोबाइल क्षेत्र में उत्पादित कार समेत अन्य सामान गंतव्य को पहुंचाए जाते हैं। स्थानीय रेल अधिकारियों ने एमएनजी ट्रेन को प्लेटफार्म नंबर चार पर खड़ी करा दी है। सूत्रों के मुताबिक, उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर के सिडकुल में टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अशोका लेलैंड समेत कई आटोमोबाइल्स कंपनियां हैं।

इन कंपनियों का सामान इन एमएनजी रैक से पहुंचाया जाता है। डीआरएम के पीआरओ राजेंद्र सिंह ने बताया कि यात्री डिब्बों को मोडीफाइड करके एमएनजी कोच बनाए जाते हैं, जो कार समेत अन्य सामान भेजने के काम आते हैं। एमएनजी रेल का एक रैक भेजा गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें