
रात में साफ सफाई के लिए बनाई पांच टीमें
संक्षेप: Pilibhit News - शहर में रात के समय साफ-सफाई के लिए पांच टीमें गठित की गई हैं। ये टीमें बाजार बंद होने के बाद सफाई कार्य करेंगी। पालिकाध्यक्ष डा.आस्था अग्रवाल ने सफाई निरीक्षक को निर्देश दिए हैं कि रात्रि कालीन सफाई...
शहर में रात के समय में साफ सफाई कार्य को कराने के लिए पांच टीमें बनाई गई है। ताकि साफ सफाई को लेकर गंभीरता रहे। शुक्रवार की रात से गठित टीमों ने काम शुरू कर दिया। गठित टीमें रात में बाजार बंद होने के बाद झाड़ू सफाई आदि कार्य करेंगी। पालिकाध्यक्ष डा.आस्था अग्रवाल ने सफाई निरीक्षक साबिर अली को रात्रि कालीन सफाई के लिए निर्देशित कर दिया है। इसके लिए टीमों को कोतवाली से शुरू होकर ड्रमंडगंज चौराहा, छिपियान मस्जिद, चावला चौराहा, गैस चौराहा, थाना सुनगढ़ी, छतरी चौराहा होते हुए स्टेशन चौराहा तक रात्रि कालीन सफाई करेगी। दूसरी टीम डिग्री कॉलेज चौराहे से जीजीआईसी होते हुए थाना सुनगढ़ी से गांधी स्टेडियम होते हुए गौहनिया चौराहा तक सफाई करेगी।

तीसरी टीम एकता सरोवर से लकड़ी मंडी, बरेली दरवाजा, जेपी रोड, चौक बाजार होते हुए कमल्ले के चौराहे तक सफाई करेगी। चौथी टीम कोतवाली से आयुर्वैदिक कॉलेज, खकरा चौकी से होते हुए नकटादाना चौराहा तक रात्रि कालीन सफाई करेगी। पांचवीं टीम पुरानी तहसील सुनहरी मस्जिद चौराहा से रंगीलाल चौराहा, लाल रोड बिजली घर होते हुए आईटीआई चौराहा तक रात्रि कालीन सफाई करेगी।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




