नवजात बच्ची की हालत बिगड़ी, बरेली रेफर
झाड़ियों में मिली नवजात बच्ची की हालत बिगड़ गई। आनन-फानन में बच्ची को बरेली रुहेलखंड मेडिकल कालेज में भर्ती कराया...

पीलीभीत। झाड़ियों में मिली नवजात बच्ची की हालत बिगड़ गई। आनन-फानन में बच्ची को बरेली रुहेलखंड मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। वहां अब उसकी हालत में सुधार है। नवजात बच्ची माधौटांडा रोड पर रिछौला चौकी के पास हाईवे किनारे झाड़ियों में मिली थी। चाइल्डलाइन टीम की मदद से बच्ची को जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बताते हैं कि शुक्रवार की देर रात बच्ची को सांस लेते में दिक्कत हुई तो डाक्टरों ने अफसरों को सूचना दी। ऐसे में सीएमओ, सीओ सिटी, चाइल्डलाइन टीम ने सहित अन्य अफसरों ने बच्ची के बेहतर इलाज के लिए रात को ही बरेली रेफर कर दिया। बच्ची की देखरेख के लिए चाइल्डलाइन टीम और पुलिस भी बरेली बच्ची के पास रुके है। जिला प्रावेशन अधिकारी संजय निगम ने बताया फिलहाल, बच्ची की हालत में सुधार है। शुक्रवार की रात सांस लेने में दिक्कत हुई थी। सीएमओ की मदद से बच्ची को बरेली रेफर किया गया है।