मेडिकल कॉलेज परिसर से हटेगा धोबी घाट, तैयार की जाएगी सड़क
Pilibhit News - मेडिकल कॉलेज में मरीजों के निकास के लिए धोबी घाट होते हुए नई सड़क का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए पुराने स्टोर को तोड़ा जाएगा। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि यह सड़क मरीजों की सुविधा के लिए बनाई...

मेडिकल कॉलेज में आने वाले मरीज के वापस जाने के लिए सड़क का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए धोबी घाट होते हुए सड़क का स्थान चिन्हित किया गया है। सड़क निर्माण के चलते पुराना स्टोर भी तोड़ा जाएगा। जल्दी सड़क निर्माण को लेकर कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। पुराने सीएमओ कार्यालय के पीछे मेडिकल कॉलेज का नया भवन बनकर तैयार हो गया है। यहां पर ही सभी चिकित्सा संबंधित कार्य किए जाएंगे। मेडिकल कॉलेज जाने वाले मरीजों के लिए सड़क पहले से ही बनी हुई है, लेकिन अब निकास के लिए भी सड़क बनाई जाएगी। इसके लिए अफसरों ने पुराने सीएमओ ऑफिस के पीछे धोबी घाट होते हुए सड़क बनाने के लिए स्थान को चिन्हित किया है। यहां से मेडिकल कॉलेज से निकलने वाले मरीज आसानी से बाहर आ सकेंगे। जद में आने वाले पुराने स्टोर को भी तोड़ा जाएगा। जल्द ही इसको लेकर कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर रमाकांत सागर ने बताया कि मरीजों के निकास के लिए सड़क इसी स्थान से बनाई जाएगी। यह स्थान तय किया गया है। जल्द ही यहां पर काम शुरू किया जाएगा, ताकि मरीजों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।