ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश पीलीभीतपीलीभीत के मरौरी ब्लाक में सामने आया नया संक्रमित

पीलीभीत के मरौरी ब्लाक में सामने आया नया संक्रमित

अफसर सुकून में थे कि मुख्यमंत्री ने भी जिले में कोरोना संक्रमण को लेकर राहत व्यक्त करते हुए जनपद को कोरोना मुक्त मान लिया...

पीलीभीत के मरौरी ब्लाक में सामने आया नया संक्रमित
हिन्दुस्तान टीम,पीलीभीतMon, 12 Jul 2021 03:31 AM
ऐप पर पढ़ें

अफसर सुकून में थे कि मुख्यमंत्री ने भी जिले में कोरोना संक्रमण को लेकर राहत व्यक्त करते हुए जनपद को कोरोना मुक्त मान लिया है। पर यह राहत ज्यादा देर नहीं टिकी और की गई जांच की रिपोर्ट जब सामने आई तो मरौरी ब्लाक में एक नया संक्रमित मरीज फिर मिलने की पुष्टि हो गई है।

मई और जून के बाद जुलाई की शुरुआत में कोई नया केस सामने नहीं आया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने भी मिली रिपोर्ट के आधार पर पीलीभीत को कोरोना मुक्त मान लिया था। पर इधर शासन के आदेश पर लगातार जांच चल रही हैं। मुख्यमंत्री की घोषणा के अभी 24 घंटा भी पूरे नहीं हुए थे कि अब रविवार को मरौरी क्षेत्र से एक संक्रमित मरीज सामने आ गया। रिपोर्ट को देखकर अधिकारी भी चौकन्ने हो गए हैं। अब सात दिनों तक अधिकारियों को कोरोना मुक्त होने के लिए इंतजार करना होगा। सीएमओ डॉ. सीमा अग्रवाल ने बताया कि दो जुलाई से कोई नया मरीज सामने नहीं आया था। पर रविवार को एक मरीज मरौरी में मिला है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें