ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश पीलीभीतनई व्यवस्था : प्रत्येक उड़ाका दल में होगी दो शिक्षिकाएं

नई व्यवस्था : प्रत्येक उड़ाका दल में होगी दो शिक्षिकाएं

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में औचक छापेमारी करने के लिए बनाए जाने वाले उड़ाका दलों में प्रत्येक में दो-दो...

नई व्यवस्था : प्रत्येक उड़ाका दल में होगी दो शिक्षिकाएं
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,पीलीभीतMon, 14 Mar 2022 10:30 AM
ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में औचक छापेमारी करने के लिए बनाए जाने वाले उड़ाका दलों में प्रत्येक में दो-दो शिक्षिकाओं को अनिवार्य रूप से शामिल किया जाएगा। अभी तक एक शिक्षिका रहती थी। इस संबंध में कवायद तेज कर दी गई।

जनपद में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा कराने के लिए 73 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां पर छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे। सीसीटीवी कैमरे की नजर में छात्र-छात्राएं परीक्षा देते हुए नजर आएंगे। प्रत्येक परीक्षा केंद्रों पर औचक छापामार कार्रवाई करने के लिए उड़ाका दल बनाए जाते हैं, जिसमें अधिकतम पांच सदस्य होते हैं। अभी तक प्रत्येक उड़ाका दल में एक महिला शिक्षिका शामिल की जाती थी। इस बार माध्यमिक शिक्षा परिषद ने प्रत्येक उड़ाका दल में दो-दो शिक्षिकाओं को अनिवार्य रूप से शामिल करने के लिए निर्देश दिए हैं। ताकि परीक्षा कक्षों में छात्राओं की बेहतर ढंग से तलाशी ली जा सकेगी। यूपी बोर्ड का उड़ाका दल गठित करने के संबंध में माध्यमिक शिक्षा विभाग को आदेश प्राप्त हो गया है। जनपद भर में परीक्षा केंद्रों पर छापामार कार्रवाई करने के लिए डीआईओएस, बीएसए, डायट प्राचार्य और राजकीय इंटर कालेज के प्रधानाचार्य का उड़ाका दल बनाया जाएगा। प्रत्येक में कुल पांच सदस्य रहेंगे। डीआईओएस ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि प्रत्येक उड़ाका दल में दो महिला शिक्षिकाओं को शामिल करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। बोर्ड के निर्देश के अनुरूप का उड़ाका दल बनाए जा रहे हैं।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े