प्राचार्य ने देखी संयुक्त जांच रिपोर्ट, कार्रवाई की संस्तुति
Pilibhit News - पीलीभीत में एसएनसीयू में नवजात की मौत के मामले में प्राचार्य ने लापरवाह स्टॉफ के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति की है। परिजनों ने एक्सपायरी डेट की बोतल के कारण मौत का आरोप लगाया था। जांच रिपोर्ट सीएमओ को...

पीलीभीत। एसएनसीयू में हुई नवजात की मौत के मामले में अब अंत में सीएमओ को ही लापरवाह स्टॉफ पर कार्रवाई करनी है। अवकाश से वापस आने पर प्राचार्य ने संयुक्त जांच रिपोर्ट को देखा और उसमें कार्रवाई की संस्तुति की है। अब इसे सीएमओ के पास भेजा जाएगा। बीते 27 जनवरी को पुराने महिला अस्पताल में संचालित एसएनसीयू में भर्ती एक नवजात की मौत हो गई थी। परिजनों ने एक्सपायरी डेट की बोतल लगने से मौत होने का आरोप लगाया था। मामले की सीएमओ और प्राचार्य की ओर से अलग-अलग टीम बनाकर जांच कराई गई थी। पीडित के अलावा वार्ड के सभी स्टॉफ के बयान दर्ज कर संयुक्त रिपोर्ट प्राचार्य को भेज दी गई थी। प्राचार्य के अवकाश पर रहने के कारण इसमें कार्रवाई आगे नहीं बढ़ सकी थी। ऐसे में मामला ठंडा पड़ता जा रहा था। प्राचार्य के वापस आने पर उनको जांच रिपोर्ट दी गई। जांच रिपोर्ट देखने के बाद इसमें स्टॉफ की लापरवाही सामने आई। इसपर कार्रवाई की संस्तुति की गई है। कितने लोगों पर कार्रवाई की संस्तुति हुई इसे नहीं बताया जा सका है। अब यह रिपोर्ट सीएमओ के पास भेजने की तैयारी है। कारण है कि एसएनसीयू में तैनात स्टॉफ सीएमओ के अधीन है। उनके स्तर से इसमें कार्रवाई होना है। प्राचार्य डॉ. संगीता अनेजा ने बताया कि संयुक्त जांच रिपोर्ट को देखा गया। कार्रवाई की संस्तुति की गई है। इसे सीएमओ को भेजा जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।