बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये
Pilibhit News - सेंट पैट्रिक अकैडमी में नवरंग वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। विधायक भुवन कापड़ी की पत्नी कविता कापड़ी और प्रबंधक फादर हेराल्ड डी कून्हा उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित करके हुई।...

सेंट पैट्रिक अकैडमी परिसर में नवरंग वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। उत्सव में अनेक रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथियों में खटीमा के विधायक भुवन कापड़ी की पत्नी कविता कापड़ी और सेंट पैट्रिक अकैडमी विद्यालय के प्रबंधक फादर हेराल्ड डी कून्हा, उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित करके किया। उत्सव में किंडर गार्डन , जूनियर तथा सीनियर छात्र-छात्राओं द्वारा सुंदर तथा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। सभी ने एरोबिक कार्यक्रम की सुंदर प्रस्तुति के लिए सराहना की । क्रिसमस के उपलक्ष में एक नाटिका का आयोजन किया गया, जिसमें सभी को क्रिसमस के लिए बधाइयां दी गई। प्रधानाचार्य हेनरी जॉन ने वार्षिक गतिविधियों की रिपोर्ट दी। मुख्य अतिथि कविता कापड़ी ने सभी की सराहना की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।