ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश पीलीभीतजिले में मनाया गया राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस

जिले में मनाया गया राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के मौके पर बेनहर कॉलेज में एडीएम देवेंद्र सिंह ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसमें बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई गई। एसीएमओ अश्वनी कुमार गुप्ता ने बताया कि 1 से 19...

जिले में मनाया गया राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस
हिन्दुस्तान टीम,पीलीभीतFri, 30 Aug 2019 12:27 AM
ऐप पर पढ़ें

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के मौके पर बेनहर कॉलेज में एडीएम देवेंद्र सिंह ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसमें बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई गई। एसीएमओ अश्वनी कुमार गुप्ता ने बताया कि 1 से 19 बर्ष तक के हर बच्चे को एल्बेंडाजोल खिलाना बहुत जरूरी है और यह दवा प्रत्येक बच्चे के लिए सुरक्षित है।

उन्होंने बताया कि जिन बच्चों के पेट में ज्यादा कीड़े होते हैं उन्हें दवा खाने पर मिचली, चक्कर या घबराहट की दिक्कत हो सकती है। इससे घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि जिले में 7 लाख 41 हज़ार बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है। इसमें आंगनबाड़ी केन्द्रों, प्राथमिक स्कूल, जूनियर हाईस्कूल ,मदरसे, पॉलिटेक्निक, कस्तूरबा स्कूल, स्कूल न जाने वाले 19 साल के बच्चों को दवा खिलाई जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें