ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश पीलीभीतराष्ट्रीय अध्यापक पुरस्कार के आवेदन की तिथि बढ़ी

राष्ट्रीय अध्यापक पुरस्कार के आवेदन की तिथि बढ़ी

शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं को राष्ट्रीय अध्यापक पुरस्कार योजना में आवेदन लेने की तिथि में बढ़ोत्तरी कर दी गई।...

राष्ट्रीय अध्यापक पुरस्कार के आवेदन की तिथि बढ़ी
हिन्दुस्तान टीम,पीलीभीतFri, 25 Jun 2021 03:40 AM
ऐप पर पढ़ें

पीलीभीत। संवाददाता

शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं को राष्ट्रीय अध्यापक पुरस्कार योजना में आवेदन लेने की तिथि में बढ़ोत्तरी कर दी गई। राष्ट्रीय अध्यापक पुरस्कार के लिए आवेदन 30 जून तक जमा कर सकते हैं। इस संबंध में डीआईओएस ने आदेश जारी कर दिया है।

माध्यमिक शिक्षा विभाग के माध्यमिक स्कूल-कालेजों में कार्यरत शिक्षक-शिक्षिकाओं को राष्ट्रीय अध्यापक पुरस्कार योजना में हर साल सम्मानित किया जाता है, जो पांच सितंबर को समारोह होता है। राष्ट्रीय अध्यापक पुरस्कार योजना के तहत जनपद के शिक्षक-शिक्षिकाओं से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। डीआईओएस संत प्रकाश ने बताया कि इसकी अंतिम तिथि 20 जून निर्धारित थी। पर अब तिथि को बढ़ाकर 30 जून कर दिया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें