National Service Scheme Camp Concludes with Cultural Programs at Public Inter College रासेयो में हिस्सा लेने वाले बच्चों में विकसित होते हैं कई गुण, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsNational Service Scheme Camp Concludes with Cultural Programs at Public Inter College

रासेयो में हिस्सा लेने वाले बच्चों में विकसित होते हैं कई गुण

Pilibhit News - नगर के पब्लिक इंटर कालेज में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना (रासेयो) के शिविर का रविवार को समापन हुआ। छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधक रजत सक्सेना ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSun, 29 Dec 2024 06:09 PM
share Share
Follow Us on
रासेयो में हिस्सा लेने वाले बच्चों में विकसित होते हैं कई गुण

नगर के पब्लिक इंटर कालेज में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना (रासेयो) के सात दिवसीय शिविर का रविवार को समापन हो गया। छात्रों ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। इससे पहले सिमरिया ताल्लुक महाराजपुर में स्वच्छता को लेकर जागरूकता रैली भी निकाली गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंधक रजत सक्सेना ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया। उन्होंने सभी स्वयंसेवकों को शुभकामनाएं दी। कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम भारत सरकार द्वारा संचालित एक सक्रिय कार्यक्रम है। इसमें प्रतिभाग करने से छात्रों में समाज सेवा, राष्ट्र सेवा, समुदाय सहभागिता, आपातकालीन स्थितियों एवं प्राकृतिक आपदाओं से निपटने की क्षमता एवं देशभक्ति की भावना, अनुशासन, आत्म सम्मान का गुण विकसित होती है। प्रधानाचार्य राजेश कुमार गौतम ने कहा कि छात्रों के सर्वांगीण विकास में रासेयो अत्यंत ही सहायक है। समापन के मौके पर छात्रों ने देशभक्ति गीत, नाटक, कविता सहित कई सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी साजिद खां, श्याम नारायण, रामबाबू, संजय सरकार, जय प्रकाश दुबे, अरविंद कुमार, रामवीर, अवनीश कुमार आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।