बच्चों ने पापा मेरे पापा व शिव तांडव नृत्य पर समां बांधा

Pilibhit News - नेशनल पब्लिक स्कूल की 25वीं वर्षगांठ पर वार्षिकोत्सव समारोह में छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि डा. प्रतीक दाहिया ने पढ़ाई के महत्व पर जोर दिया। बाल मेले का उद्घाटन भी हुआ, जिसमें बच्चों...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीत
Tue, 25 Feb 2025, 05:09:PM
Follow Us on

नेशनल पब्लिक स्कूल की 25वीं वर्षगांठ के मौके पर आयोजित वार्षिकोत्सव समारोह छात्रों ने अभिनय से मंत्रमुग्ध कर दिया। मुख्य अतिथि सीओ डा. प्रतीक दाहिया ने संबोधन में कहा कि पुस्तकें पढ़ने से ही मनुष्य विद्वान बनता है। उप्र उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की जिला मंत्री शैली अग्रवाल ने बाल मेले का भी उद्घाटन किया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम, फिल्मी गीतों पर मनमोहक नृत्य, नाटक, रैंप वॉक पर प्रदर्शन कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए। छोटे बच्चों के पापा मेरे पापा गीत पर खूब शाबासी मिली। तांडव नृत्य, कॉमेडी शो में भी बच्चों ने खूब हंसाया। कार्यक्रम में वन मिनट प्रतियोगिता और रैम्प वॉक विद मॉम का भी आयोजन किया गया जिसमें महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। सीओ व व्यापार मंडल के महामंत्री शैली अग्रवाल ने संयुक्त रुप से बच्चों को पुरस्कार वितरित किए। संचालन अनामिका त्रिवेदी और सलोनी गुप्ता ने किया। स्कूल प्रबंध निदेशक एम रेहान, प्रधानाचार्य आशुतोष दुबे, व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष अवनीश जायसवाल, कपिल अग्रवाल, अलाउद्दीन अंसारी, संजय गुप्ता, देवदत्त सक्सेना, प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार विश्नोई समेत अन्य मौजूद रहे।

Pilibhit Latest NewsPilibhit News

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख
होमफोटोशॉर्ट वीडियोस्टॉक मार्केटलॉगिनमेरे रिवॉर्ड
Live Hindustan आपको पुश नोटिफिकेशन भेजना शुरू करना चाहता है। कृपया, Allow करें।