पोस्टमार्टम में मौत का कारण स्पष्ट नहीं, बिसरा सुरक्षित
Pilibhit News - पूरनपुर के नदहा में रामकिशोर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। रविवार को ताश खेलते समय झगड़े के बाद उसकी हालत बिगड़ गई और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मृत्यु हो गई। पोस्टमार्टम...

पूरनपुर। नदहा में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई युवक की मौत का कारण पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में स्पष्ट नहीं हो सका। बिसरा जांच के लिए भेजा जाएगा। बिसरा रिपोर्ट आने के बाद ही उसकी मौत का कारण पता चल सकेगा। बिसरा को सुरक्षित कर लिया गया है। गांव के रहने वाले रामकिशोर पुत्र रामस्वरूप का रविवार को गांव में ताश खेलते समय झगड़ा हो गया था।रविवार देर रात राम किशोर की अचानक हालत बिगड़ गई थी। परिजन उसे सीएचसी लाए थे। उसे गंभीर हालत में सीएचसी रेफर कर दिया गया था। पीलीभीत के एक अस्पताल में रामकिशोर की उपचार के दौरान मौत हो गई थी।
पुलिस ने मामले की जांच के बाद मौत का सही कारण जानने के लिए रामकिशोर का शव सोमवार को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रामकिशोर की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। उसका बिसरा प्रिजर्व किया गया है। बिसरा जांच के लिए लैब भेजा जाएगा। उसकी रिपोर्ट आने पर ही मौत होने का सही कारण पता चल सकेगा। कोतवाल सतेंद्र कुमार ने बताया कि रामकिशोर की मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्पष्ट नहीं हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




