ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश पीलीभीतजमीन की रंजिश में वृद्धा की बेरहमी से हत्या

जमीन की रंजिश में वृद्धा की बेरहमी से हत्या

जमुनिया गांव में इंसानियत तार.तार हो गई। जमीन के रंजिश में वृद्धा की बेरहमी से हत्या कर दी गई। गांव से करीब पांच सौ मीटर दूर खेत में उसकी लाश बरामद हुई। वृद्धा सोमवार से घर से लापता थी। खबर मिलते ही...

जमीन की रंजिश में वृद्धा की बेरहमी से हत्या
हिन्दुस्तान टीम,पीलीभीतWed, 12 Jul 2017 12:11 AM
ऐप पर पढ़ें

जमुनिया गांव में इंसानियत तार.तार हो गई। जमीन के रंजिश में वृद्धा की बेरहमी से हत्या कर दी गई। गांव से करीब पांच सौ मीटर दूर खेत में उसकी लाश बरामद हुई। वृद्धा सोमवार से घर से लापता थी। खबर मिलते ही परिजनों में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।थाना क्षेत्र के गांव जमुनिया ता. ईटगांव के गंगाराम की काफी समय पहले मौत हो चुकी है। उनकी पत्नी सुदामा देवी (65) गांव में अकेली रहती हैं। इकलौता बेटा सेवाराम दिल्ली में काम करता है। चार बेटियों की शादी हो चुकी है। वृद्धा के नाम करीब 15 बीघा जमीन है। इसको लेकर विवाद की बात सामने आई है। वृद्धा सोमवार दोपहर से अपने घर से लापता थी। देर रात तक वो घर नहीं पहुंची तो पड़ोसियों को चिंता हुई और उन्होंने वृद्धा के बेटे बेटियों को इसकी सूचना दी। मंगलवार दोपहर को वृद्धा की बेटी कलावती व लीलावती अपनी ससुराल से सीधे गांव पहुंची। काफी खोजबीन के बाद देर शाम दोनों ने गांव से करीब पांच सौ मीटर दूर रामासरे के गन्ने के खेत में मां की लाश को खोज निकाला। लाश देखकर हत्या की आशंका जताई जा रही है। दोनों बेटियों ने बताया कि मां की गर्दन पर धारदार हथियार से वार किए गए। नाक, कान और मुंह पर भी चोटों के निशान हैं। लाश मिलने की सूचना पर गांव के सैकड़ों लोग भी मौके पर पहुंच गए। सूचना पाकर एसओ आरएस बघेल और 100 डायल पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। घटना की सूचना पर मृतका का बेटा भी दिल्ली से गांव के लिए रवाना हो गया। बेटे के ससुरालियों से थी रंजिश गांववालों ने बताया कि मृतका के बेटे सेवाराम ने गांव में ही अपनी शादी कर ली थी। मृतका के नाम 15 बीघे जमीन पर ससुरालियों की नियत भी डोल रही थी। जमीन पर फसल को लेकर ससुराली और मृतका के दामाद के बहनोई में भी विवाद चला आ रहा था। मामला थाने से लेकर सीओ, एसपी और डीएम तक भी गया था। दामाद का बहनोई भी गांव में ही रहता है। करीब 15 दिन पहले भी विवाद के बाद पुलिस गांव पहुंची थी। जूते हाथ में, पैंट चढ़ाकर पहुंची पुलिसखेत तक पहुंचने का रास्ता बरसात में इतना जटिल था कि पुलिस को भी पसीना आ गया। जूते हाथ में और पैंट घुटनों तक चढ़ाने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच सकी। अंधेरा हो जाने के कारण पुलिस को लाश निकालने में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ा। मैं मौके पर हूं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। पुलिस जांच कर रही है। परिजन जो तहरीर देंगे उसपर केस दर्ज किया जाएगा।आरएस बघेल, एसओ बिलसंडा- साइड स्टोरीमेरी मां क्या कसूर क्यूं मारा उन्हें? बिलसंडा। हिन्दुस्तान संवाद मृतका की दो बेटियों कलावती और लीलावती की ससुराल पड़ोस में ही है। दोनों मां के लापता होने की सूचना पर सबसे पहले गांव पहुंची थी। पड़ोस की रहने वाली महिला माया देवी के मुताबिक सुदामा सोमवार को उससे घर देखे रहने की बात कहकर गई थी। घर पड़ोस में होने के कारण देर रात तक वो वापस नहीं लौटी तो कयासों का दौर रात से ही लगने लगा। दिन में कई घंटे मामला शांत रहा। मगर जब बेटियां पहुंची तो अपनी मां को न पाकर दोनों ने गांव का कोना.कोना छान मारा। कुछ क्लू मिले तो दोनों उस खेत में भी घुस गईं जहां उन्हें आशंका थी। आशंका तब हकीकत में बदल गई जब मां की लाश उनके सामने थी। दोनों खेत में ही पछाड़े खाकर बेहोश हो गईं। दोनों मां की लाश के पास रोकर हत्यारों को कोस रहीं थी? पड़ोस के लोग बेटियों को शांत करा रहे थे मगर जिस मां ने उन्हें पाला भला उन्हीं की बेरहम हत्या के बाद शांत हों भी कैसे?

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें