Murder of History Sheeter Ghyanshyam Revealed Three Accomplices Arrested ईको लूटने के लिए की गई थी हिस्ट्रीशीटर की हत्या,तीन गिरफ्तार, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsMurder of History Sheeter Ghyanshyam Revealed Three Accomplices Arrested

ईको लूटने के लिए की गई थी हिस्ट्रीशीटर की हत्या,तीन गिरफ्तार

Pilibhit News - सुनगढ़ी पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर घनश्याम की हत्या का खुलासा किया है। हत्या उसके तीन साथियों ने की थी, जो उसकी ईको वाहन लूटना चाहते थे। आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और लूटी गई ईको भी बरामद हुई है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतMon, 30 Dec 2024 01:52 AM
share Share
Follow Us on
ईको लूटने के लिए की गई थी हिस्ट्रीशीटर की हत्या,तीन गिरफ्तार

हिस्ट्रीशीटर घनश्याम की हत्या का सुनगढ़ी पुलिस ने खुलासा कर दिया है। उसकी हत्या उसके ही तीन साथियों ने की थी। हत्या की वजह उसके पास एक ईको वाहन को लूटना बताया जा रहा है। पुलिस और एसओजी ने तीनों हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की निशानदेही पर लूटी गई ईको भी बरामद कर ली गई है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है। बिलसंडा थाना क्षेत्र के फगुनिहाई घाट के पास खन्नौत नदी में 19 दिसंबर को अज्ञात शव मिला था। शव के पैर बंधे हुए थे और ईंट भी बांधी गई थी। सूचना पर पहुंची बिलसंडा पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवाया था। सोशल मीडिया के माध्यम से मृतक की शिनाख्त मूल रुप से जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम सैजना निवासी हिस्ट्रीशीटर 50 वर्षीय घनश्याम पुत्र वेगराज के रुप में हुई थी। वह वर्तमान में थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के मोहल्ला कुंवरगढ़ ज्ञान कॉलोनी में रह रहा था। परिजन से जानकारी करने पर पता चला कि 13 दिसंबर को घनश्याम ईको में सवार होकर बीसलपुर में अपने दोस्त के घर जाने के लिए निकला था। इसके बाद से वापस नहीं लौटा। उसकी ईको भी घटना के बाद से ही गायब थी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। जिसमें दम घुटने से मौत की पुष्टि हुई। चूंकि इस मामले में पूर्व में ही परिजनों ने थाना सुनगढ़ी में धनश्याम के लापता होने की गुमशुदगी दर्ज करवा रखी थी। इसीलिए गुमशुदगी को ही हत्या और लूट की धाराओं में तरमीम कर सुनगढ़ी पुलिस ने जांच शुरू की। एसपीने खुलासे के लिए तीन टीमें लगाई थी। प्रभारी निरीक्षक सुनगढ़ी पवन कुमार पाण्डेय ने बताया कि रविवार को बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कनिगवां निवासी अनिल कुमार उर्फ टिंकू, दियोरियाकलां कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बढ़ैरा के निवासी पवन और ग्राम अमरा करोड़ निवासी हरिपाल को एक सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से लूटी गई ईको भी बरामद कर ली गई। तीनों हत्यारोपी मृतक हिस्ट्रीशीटर के साथी थे, जिन्होंने ईको लूटने के लिए घटना को अंजाम दिया था। आरोपियों से ईको के अलावा मृतक का मोबाइल, आधार व पैन कार्ड भी बरामद किया गया है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।