ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश पीलीभीतमोहर्रम और गणेश प्रतिमा विसर्जन शांतिपूर्ण मनाने की अपील

मोहर्रम और गणेश प्रतिमा विसर्जन शांतिपूर्ण मनाने की अपील

मोहर्रम और गणेश प्रतिमा विसर्जन को लेकर पुलिस और प्रशासनिक अफसरों ने बैठक कर लोगों से त्यौहार आपसी भाईचारे से मनाने की अपील की। बैठक में मौजूद लोगों ने भरोसा दिलाया कि जिले में पूरी तरह से अमन चैन...

मोहर्रम और गणेश प्रतिमा विसर्जन शांतिपूर्ण मनाने की अपील
हिन्दुस्तान टीम,पीलीभीतMon, 17 Sep 2018 12:30 AM
ऐप पर पढ़ें

मोहर्रम और गणेश प्रतिमा विसर्जन को लेकर पुलिस और प्रशासनिक अफसरों ने बैठक कर लोगों से त्यौहार आपसी भाईचारे से मनाने की अपील की। बैठक में मौजूद लोगों ने भरोसा दिलाया कि जिले में पूरी तरह से अमन चैन कायम रखा जाएगा। पुलिस लाइन के सम्मेलन कक्ष में डीएम डॉ. अखिलेश मिश्र और एसपी बालेन्दु भूषण सिंह ने मोहर्रम और गणेश पूजा को लेकर सभी थाना क्षेत्रों से आये प्रमुख लोगों के साथ बैठक की।

बैठक में हिंदू-मुस्लिम समुदाय के लोगों से आपसी भाईचारे के साथ अपने अपने पर्व मनाने की अपील की। इन लोगों से पुलिस-प्रशासन का सहयोग करने की भी अपील की गयी। मीटिंग में मुख्य रूप से थाना क्षेत्रों से आये ग्राम प्रधानों, पूर्व ग्राम प्रधानों, मुख्य ताजियेदार, गणपति प्रतिमा विसर्जन शोभा यात्रा के सदस्य आदि संभ्रांत लोंगो से बातचीत की गई।

इस दौरान एडीएम बृज किशोर, एएसपी रोहित मिश्र, सिटी मजिस्ट्रेट अर्चना द्विवेदी, एसडीएम बीसलपुर वंदना त्रिवेदी, एसडीएम कलीनगर पुष्पा देवरार, एसडीएम अमरिया राकेश कुमार, एसडीएम सदर सौरभ दुबे, सीओ नगर धर्म सिंह मार्छल, सीओ योगेंद्र कुमार, सीओ बीसलपुर प्रवीण मालिक, सीओ पूरनपुर कमल सिंह, ईओ नगर पालिका निशा मिश्रा, पालिकाध्यक्ष नगर पालिका पीलीभीत विमला जायसवाल, राजेश अग्रवाल बिचले, मोहम्मद मियां उर्फ छोटे खां आदि लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें