दो बाइक टकराई,महिला समेत तीन घायल
Pilibhit News - जहानाबाद में बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में एक महिला और दो पुरुष घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक बाइक पर एजाज अहमद और दूसरी पर पंकज चौहान सवार थे। पुलिस ने घायलों को...

जहानाबाद। बाइकों की आमने-सामने हुई भिडंत में एक महिला और दो पुरुष घायल हो गए। घायल दोनों पुरुषों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रविवार सुबह 11 बजे जहानाबाद बहेड़ी मार्ग पर ग्राम भानडांडी के समीप पेट्रोल पंप के सामने विपरीत दिशा से आ आ रहे एक मोटरसाइकिल सवार को जहानाबाद की तरफ से रिश्तेदारी में जा रहे ग्राम कुकड़ी खेड़ा निवासी एजाज अहमद की बाइक ने टक्कर मार दी। हादसे में दूसरी बाइक पर सवार थाना सुनगढी क्षेत्र के राजीव कॉलोनी निवासी पंकज चौहान घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को जहानाबाद स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल एजाज की पत्नी अफसाना को हल्की चोटों के कारण प्राथमिक उपचार कर घर भेज दिया। घायल पंकज चौहान रुद्रपुर से पीलीभीत अपने घर जा रहा था तथा दूसरे घायल एजाज अहमद अपने रिश्तेदारी में एक मौते में शामिल होने बाइक से जा रहा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।