मार्डन क्रिकेट टीम ने 113 रन पाकर हासिल की जीत
भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती पर गांधी स्टेडियम में क्रिकेट प्रतियोगिता कराई गई, जिसमें खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन...

भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती पर गांधी स्टेडियम में क्रिकेट प्रतियोगिता कराई गई, जिसमें खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया।
गांधी स्टेडियम में खिलाड़ियों और स्कूली बच्चों को राष्ट्रीय एकता और अखंडता की शपथ भी दिलाई गई। गांधी स्टेडियम में मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। मंगलवार को स्टेडियम में मॉडर्न क्लब और गांधी स्टेडियम क्रिकेट टीम ने प्रीतिभाग किया। गांधी स्टेडियम की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने पहुंची स्टेडियम की टीम की शुरुआत में 2 विकेट गिर गए। इसके चलते टीम ने 112 रन ही बना सकी, जिसके जवाब में मॉडर्न क्रिकेट टीम के बल्लेबाज बल्लेबाजी करने पहुंचे, जिन्होंने 113 रन 16 ओवर 5 गेंद में रन बना लिए और जीत हासिल कर ली। जिला क्रीड़ा अधिकारी राज कुमार ने मैच में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर अविनाश शर्मा, दयावती, प्रगति सिंह, महेश कुमार, शिवम, राजीव शर्मा, मृदुल मिश्रा, अमन रस्तोगी, अनुराग सोनकर, रोहित शर्मा, सोनू बंसल, कपिल भारती, अंकित, अंकित पाल समेत कई लोग मौजूद रहे।
