महिलाओं व बालिकाओं को बताए सुरक्षा संबंधी कानून
Pilibhit News - मंगलवार को पीलीभीत के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा और स्वावलंबन के लिए मिशन शक्ति अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में लीगल एंड डिफेंस काउंसिल कुशलदीप शुक्ला...

मंगलवार को नगर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जनपद न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पीलीभीत के निर्देश पर महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए मिशन शक्ति विशेष अभियान के तहत कार्यक्रम किया गया। यह कार्यक्रम लीगल एंड डिफेंस काउंसिल कुशलदीप शुक्ला द्वारा किया गया। इसमें महिला एवं बालिकाओं की सुरक्षा संबंधी कानून के बारे में जानकारी दी गई। प्रधानाचार्य संजय कुमार मिश्रा ने कार्यक्रम में पहुंचे अतिथि राजस्व निरीक्षक गुरमेश चंद्र, लेखपाल कमल किशोर व लीगल एंड डिफेंस काउंसिल का स्वागत कर आभार जताया इस मौके पर अवधेश मिश्रा, रामरतन लाल वर्मा, अनिल गुप्ता, राजीव मोहन अग्रवाल, बलराम वर्मा, अशोक वर्मा, पंकज मिश्रा, राजेश वर्मा, नूतन गुप्ता, रजनी वर्मा, आकांक्षा शुक्ला, अनन्या शुक्ला, सोनाली गुप्ता, वैशाली शर्मा, तनु मिश्रा ममता शर्मा सहित समस्त स्टाफ व छात्र मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।