Missing Student Found Dead Near Kasimpur Railway Crossing Murder Suspicions Arise लापता छात्र का रेलवे क्रासिंग के किनारे पड़ा मिला शव, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsMissing Student Found Dead Near Kasimpur Railway Crossing Murder Suspicions Arise

लापता छात्र का रेलवे क्रासिंग के किनारे पड़ा मिला शव

Pilibhit News - बीसलपुर में 17 वर्षीय छात्र आशीष गंगवार का शव कासिमपुर रेलवे क्रासिंग के निकट मिला। उसके शरीर पर चोट के निशान हैं, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। छात्र 27 दिसंबर को घर से लापता हुआ था। पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतMon, 30 Dec 2024 01:51 AM
share Share
Follow Us on
लापता छात्र का रेलवे क्रासिंग के किनारे पड़ा मिला शव

बीसलपुर। दो दिन पहले घर से लापता हुए छात्र का शव कासिमपुर रेलवे क्रासिंग के निकट पड़ा मिला। छात्र के शरीर पर चोट के निशान भी हैं। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवाया है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। मूल रूप से बरखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव सिमरिया ताराचंद निवासी सत्यपाल सिंह शिक्षक है। वर्तमान समय में वह बीसलपुर के मोहल्ला दुर्गाप्रसाद में परिवार समेत किराए के मकान में रहते हैं। उनका पुत्र 17 वर्षीय आशीष गंगवार सरस्वती विद्या मंदिर में कक्षा 11 का छात्र है। उनका पुत्र 27 दिसम्बर को घर से बिना बताए चला गया था। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की लेकिन कोई पता नहीं चला। परिजनों ने कोतवाली पुलिस को तहीर देकर गुमशुदगी दर्ज कराई थी। रविवार को लगभग एक बजे बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र में कासिमपुर रेलवे क्रासिंग के निकट उसका शव पड़ा मिला। शव मिलने की सूचना पर तमाम ग्रामीण एकत्र हो गए। सूचना पुलिस को दी गई तो बीसलपुर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी तो परिजन भी मौके पर आ गए। पुत्र की मौत के बाद मां बाप का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। शव के चेहरे व अन्य जगह चोट के निशान हैं। परिजनों ने हत्या की आशंका भी जताई है,हालांकि उन्होंने किसी प्रकार की रंजिश से इंकार किया है। प्रभारी निरीक्षक बीसलपुर संजीव कुमार शुक्ला ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट हो सकेगा। मृतक तीन भाई बहनों में बड़ा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।