Minister Arun Kumar Expresses Anger Over Tiger Attacks on Farmers in Pilibhit निगरानी करने में खुटार रेंज की लापरवाही की रिपोर्ट शासन को भेजी, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsMinister Arun Kumar Expresses Anger Over Tiger Attacks on Farmers in Pilibhit

निगरानी करने में खुटार रेंज की लापरवाही की रिपोर्ट शासन को भेजी

Pilibhit News - पीलीभीत में चार दिनों में दो किसानों को बाघ ने निवाला बना लिया। वन राज्यमंत्री अरुण कुमार ने इस पर नाराजगी जताते हुए लापरवाही की रिपोर्ट मांगी है। खुटार रेंज के अधिकारियों पर कार्रवाई की संभावना है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतMon, 19 May 2025 04:54 PM
share Share
Follow Us on
निगरानी करने में खुटार रेंज की लापरवाही की रिपोर्ट शासन को भेजी

पीलीभीत। चार दिनों में दो किसानों को निवाला बनाए जाने और निगरानी कराने में बरती गई लापरवाही पर वन राज्यमंत्री अरुण कुमार ने नाराजगी जताई है। वन राज्यमंत्री ने पूरे मामले में रिपोर्ट मांगी है। इस पर खुटार रेंज के स्तर से की गई लापरवाही की रिपोर्ट बना कर शासन को भेजी गई है। दूसरी तरफ दहशत का पर्याय बन गए बाघ को ट्रैंकुलाइज कर पकड़ने के लिए अनुमति मांगी गई है। चार दिनों के अंतर्गत पर दो किसानों को बाघ ने निवाला बनाया। इस तरह के मानव वन्यजीव संघर्ष पर वन राज्यमंत्री अरुण कुमार ने शाहजहांपुर के वन विभाग से रिपोर्ट मांगी है।

नाराज मंत्री अरुण कुमार व पूरनपुर विधायक बाबूराम पासवान ने इंसानी जान जाने पर गहरी नाराजगी जताई है। प्रकरण में निगरानी को लेकर बरती गई लापरवाही पर एसीएफ (असिस्टेंट कंजरवेटर ऑफ फारेस्ट) सुशील कुमार ने पूरे घटनाक्रम और बरती गई लापरवाही क रिपोर्ट बना कर शासन को भेज दी है। माना जा रहा है कि खुटार रेंज के जिम्मेदारों पर एक्शन होना तय है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।